सिवान: जिले में चोरों का आतंक है. चोर अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा परसा स्थित प्रभुनारायण शिव मंदिर का है, जहां से चोरों ने हनुमान जी की 10 लाख रुपये के सोने की मूर्ति चुरा ली (Idol Theft in Siwan). मंदिर से मूर्ति की चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं चोरों का कुछ भी पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर
मंदिर निर्माणकर्ता पीएन ओझा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बीती देर रात मूर्ति की चोरी कर ली. जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी मालूम नहीं हो सका. वहीं इस चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां एमएच नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने उक्त मंदिर पहुंचकर मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: सिवान के दो मंदिरों में लाखों की कीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी
पीएन ओझा ने बताया कि मंदिर की स्थापना के समय 2012 में तकरीबन एक लाख 55 हजार में हनुमान जी की सोने की मूर्ति खरीदी गई थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने राय दी थी कि हनुमान जी की सोने की मूर्ति रखना शुभ होता है. इसलिए ये मूर्ति मंगायी गई थी. चारों तरफ शीशे से बंद कर मूर्ति की स्थापना की गई थी, लेकिन तब भी चोरों ने चोरी कर ली. इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. कीमती सोने की मूर्ति चोरी की घटना के बाद पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: छपराः मठ से चोरी गई करोड़ों की मूर्तियां बरामद, सभी 7 अपराधी गिरफ्तार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP