ETV Bharat / state

गुजरात से सिवान पहुंची प्रेमिका, पैसा और मोबाइल लेकर फरार हो गया था प्रेमी - Girlfriend reached Siwan from Gujarat

असम की एक लड़की अपने फरार प्रेमी को खोजते हुए गुजरात से सिवान पहुंच (Girlfriend reached Siwan from Gujarat) गई है. दोनों गुजरात में प्राइवेट जॉब करते थे. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने गुजरात के एक मंदिर में शादी रचा ली. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में प्रेमी के खिलाफ शिकायत
सिवान में प्रेमी के खिलाफ शिकायत
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:08 PM IST

सिवान: गुजरात से सिवान पहुंची एक लड़की अपने फरार प्रेमी को दो दिन से खोज (Girlfriend Searching her Lover in Siwan) रही है. मामला यह है कि असम की लड़की पूजा अग्रवाल गुजरात में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. इसी कंपनी में सिवान के तरवारा थाना (Tarwara police station) क्षेत्र के जलालपुर का अभिषेक कुमार भी जॉब करता था. दोनों की बीच प्रेम हो गया और गुजरात के एक मंदिर में शादी कर ली. चार साल तक साथ रहने के बाद प्रेमी ने बहन की शादी का बहाना बनाकर घर लौटा आया.

यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल

पत्नी के 30 हजार लेकर भागा: पीड़िता के अनुसार प्रेमी ने उसके तीस हजार और एक कीमती मोबाइल लेकर फरार हुआ है. उसका नंबर भी काफी दिनों से स्वीच ऑफ था. ऐसे में काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोज में सिवान पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद प्रेमी के घर का पता मिला. जहां पहुंचने पर प्रेमी के घरवालों ने मारने की धमकी देकर भागा दिया. हालांकि इस दौरान प्रेमी से मुलाकात नहीं हुई है.

एसपी से न्याय की गुहार: इस मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में की है, लेकिन वहां से किसी से किसी की प्रकार की मदद नहीं मिलने से परेशान है. ऐसे में पीड़िता ने जिले से एसपी कार्यालय भी पहुंची, लेकिन एसपी से भी मुलाकात नहीं हो सकी है. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि प्रेमी ने उसके साथ धोखा दिया है. जिसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान है.

सिवान: गुजरात से सिवान पहुंची एक लड़की अपने फरार प्रेमी को दो दिन से खोज (Girlfriend Searching her Lover in Siwan) रही है. मामला यह है कि असम की लड़की पूजा अग्रवाल गुजरात में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. इसी कंपनी में सिवान के तरवारा थाना (Tarwara police station) क्षेत्र के जलालपुर का अभिषेक कुमार भी जॉब करता था. दोनों की बीच प्रेम हो गया और गुजरात के एक मंदिर में शादी कर ली. चार साल तक साथ रहने के बाद प्रेमी ने बहन की शादी का बहाना बनाकर घर लौटा आया.

यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल

पत्नी के 30 हजार लेकर भागा: पीड़िता के अनुसार प्रेमी ने उसके तीस हजार और एक कीमती मोबाइल लेकर फरार हुआ है. उसका नंबर भी काफी दिनों से स्वीच ऑफ था. ऐसे में काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोज में सिवान पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद प्रेमी के घर का पता मिला. जहां पहुंचने पर प्रेमी के घरवालों ने मारने की धमकी देकर भागा दिया. हालांकि इस दौरान प्रेमी से मुलाकात नहीं हुई है.

एसपी से न्याय की गुहार: इस मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में की है, लेकिन वहां से किसी से किसी की प्रकार की मदद नहीं मिलने से परेशान है. ऐसे में पीड़िता ने जिले से एसपी कार्यालय भी पहुंची, लेकिन एसपी से भी मुलाकात नहीं हो सकी है. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि प्रेमी ने उसके साथ धोखा दिया है. जिसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान है.

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में जूनियर ने युवती को किया अगवा, बेहोश मिली लड़की के पैर पर ब्लेड से लिखा था 'I Hate You'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.