सिवान: बिहार के सिवान की रहने वाली प्रेमिका ने प्रेमी सिपाही की हत्या (Girlfriend Killed Lover Soldier) कर दी. जिले के रहने वाली एक लड़की को फेसबुक के जरिए कानपुर में रहने वाले सिपाही से मोहब्बत हो गई, मोहब्बत इतनी परवान चढ़ी की मिलने-जुलने का सिलसिला भी खूब चला, लेकिन प्यार सफल नहीं हो पाया, बल्कि एक खूनी मोहब्बत साबित हुई.
ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को कर रहा था ब्लैकमेल.. परिजनों ने घर बुलाकर की हत्या
प्रेमी की गला रेत कर हत्या: युवक कानपुर के बिल्हौर थाना में सिपाही के पद पर तैनात था. और सिवान की रहने वाली लड़की को फेसबुक के जरिए दोनों के बीच प्यार हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार लड़की सिवान से कानपुर जाकर सिपाही देश दीपक के क्वॉर्टर में रहती थी, कुछ दिन यह सिलसिला चला और देश दीपक ने शादी का उससे वादा किया, लेकिन लड़के की शादी अप्रैल माह में हो गई. जिससे वह नाराज हो गई, और अपने भाई के साथ कानपुर पहुंच कर देश दीपक की गला रेतकर हत्या कर दी.
प्रेमी ने दिया धोखा तो उतारा मौत के घाट: मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी देश दीपक कानपुर निवासी है. जिसने सिवान की प्रेमिका से शादी का वादा किया था. लेकिन शादी का वादा तोड़कर 22 अप्रैल को देश दीपक ने शादी कर ली. जिससे लालता कुमारी काफी दुखी हुई और अपने प्रेमी से बदला लेने की ठान ली, उस से मिलने पहुंची तब वह छुट्टी पर गया था, जिससे वो वापस आ गई, फिर हत्या का प्लान बना कर पहुंची और इस बार मुलाकात देश दीपक से हो गई, फिर क्या था अपने भाई के सहयोग से उसका गला रेत कर उसके ही क्वॉर्टर में हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर सिवान चली आयी.
पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़े हत्यारे: सिपाही की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई, और हर पहलु पर बारीकी से जांच करने लगी, जिस के बाद कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, तब जाकर यह प्रेमिका लालता कुमारी पकड़ी गई. पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. कानपुर बिल्हौर थाना प्रभारी ने कहा कि- 'फेसबुक माध्यम से प्यार हुआ था और सिपाही ने शादी का वादा किया था. जिसने धोखा देकर अप्रेल में शादी कर ली थी. उसी से धोखा खाई लड़की ने अपने साथियों की मदद से सिपाही की गला रेत कर हत्या कर दी थी. फिलहाल लड़की और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.'
ये भी पढ़ें- मुकेश हत्याकांड का खुलासा: नई नवेली दुल्हन गिरफ्तार, प्रेमी की हत्या के आरोप में भेजी गई जेल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP