सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक युवती अपने पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और छत से कूदकर जान दे दी. घटना पचरूखी थाना क्षेत्र के सोनिपीपर गांव की है. जहां 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नंद सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही उनकी 25 वर्षीय पुत्री ने बदहवाश होकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार देर रात पिता-पुत्री का (Father And daughter Death In Siwan) गांव वालों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया.
ये भी पढ़ें- सहरसा: नौकरी नहीं मिलने से परेशान BA पास दिव्यांग ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
पिता की थी लाडली: बता दें कि इकलौती बेटी होने के कारण माता-पिता की लाडली थी पिता ने बड़े लाड़ प्यार से उसका नाम गुड़िया कुमारी रखा था. गुड़िया के दो भाई भी थे. उसकी मां लालमती देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी और गुड़िया उनकी खूब सेवा करती थी. गुड़िया अपने पिता से भी बहुत ज्यादा प्यार करती थी. जैसे ही उसे अपने पिता की मौत की जानकारी मिली वो इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पायी और छत से कूदकर जान दे दी.
सिवान एक साथ उठी पिता-पुत्री की अर्थी: गुड़िया के परिजनों ने बताया कि वो हमेशा मजाक में अपने पिता से कहा करती थी कि मैं भी आपके साथ दुनिया छोड़ दूंगी. लेकिन इस बात का किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वो इस बात सच कर देगी. पिता-पुत्री की एक साथ मौत के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल बन गया. वहीं दोनों की घर से एक साथ अर्थी उठी और अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें- रोहतास में दो बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति बोला- पाटीदारों ने मार डाला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP