ETV Bharat / state

सीवान: पकवलिया गांव में सनकी हाथी ने पैरों से महावत को कुचला, हुई मौत

सीवान के पकवलिया गांव में एक सनकी हाथी ने अपने ही महावत को पैरों तले कुचल दिया. जिससे मौक पर मौत हो गई. वहीं, पागल हाथी को वश में करने के लिए प्रयास जारी है.

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:41 AM IST

सनकी हाथी
सनकी हाथी

सीवान: दरौंदा थाना क्षेत्र पकवलिया गांव में एक पागल हाथी ने अपने ही महावत को पैरों से कुचल कर मार डाला. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ पागल हाथी को देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि, स्थानीय लोगों में पागल हाथी को लेकर सहमे हुए है.

पढ़ें: VIDEO: गुस्से में गजराज, जमकर मचाए उत्पात

सनकी हाथी ने पैरों से महावत को कुचला, हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब 5 बजे महावत हाथी के लिए पीपल, पत्ती और चारा की व्यवस्था कर रहा था. इसी दौरान पागल हाथी ने महावत को पटककर पैरों से कुचल दिया. मौके पर महावत की मौत हो गई.

महावत था गोपालगंज का रहने वाला
वहीं, हाथी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र बडुआ नवादा के ध्रुप सिंह की बताई का रही है. जबकि महावत गोपालगंज का रहने वाला है. जो महावतगरी के काम पर लगा हुआ था.

पढ़ें: गजब! बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह 'मंत्री' शब्द से होते हैं परेशान, बोले- ना बाबा ना

सनकी हाथी वश में करने का हो रहा प्रयास
इस घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह पुलिस बले के साथ पहुंचे. वहीं, स्थानीय महावतों के द्वारा पागल हाथी को वश में करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सीवान: दरौंदा थाना क्षेत्र पकवलिया गांव में एक पागल हाथी ने अपने ही महावत को पैरों से कुचल कर मार डाला. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ पागल हाथी को देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि, स्थानीय लोगों में पागल हाथी को लेकर सहमे हुए है.

पढ़ें: VIDEO: गुस्से में गजराज, जमकर मचाए उत्पात

सनकी हाथी ने पैरों से महावत को कुचला, हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब 5 बजे महावत हाथी के लिए पीपल, पत्ती और चारा की व्यवस्था कर रहा था. इसी दौरान पागल हाथी ने महावत को पटककर पैरों से कुचल दिया. मौके पर महावत की मौत हो गई.

महावत था गोपालगंज का रहने वाला
वहीं, हाथी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र बडुआ नवादा के ध्रुप सिंह की बताई का रही है. जबकि महावत गोपालगंज का रहने वाला है. जो महावतगरी के काम पर लगा हुआ था.

पढ़ें: गजब! बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह 'मंत्री' शब्द से होते हैं परेशान, बोले- ना बाबा ना

सनकी हाथी वश में करने का हो रहा प्रयास
इस घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह पुलिस बले के साथ पहुंचे. वहीं, स्थानीय महावतों के द्वारा पागल हाथी को वश में करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.