सिवानः बिहार के सिवान में ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक सीएसपी संचालक द्वारा कई लोगों से 10 लाख (Fraud of 10 lakhs In Siwan) रुपए की ठगी कर ली. जब लोगों को इस बात का पता चला तो सीएसपी संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गया. मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. मुबारकपुर की रहने वाली बिंदु देवी सहित अन्य के खाते से 10 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंः गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी
अंगूठा लेकर पैसा निकालाः चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार का है. जहां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक पर ठगी करने आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाया कि संचालक अमित गिरी दर्जनों ग्राहकों से ठगी कर 10 लाख रुपए एठ लिए. लोगों ने बताया कि पैसा निकालने आये ग्राहकों से अंगूठा लेकर पैसा निकाल लेता था. जब लोगों को मैसेज बाद में मिलता तो वह परेशान गए. लोग इसकी जानकारी लेने पहुंचे तो सीएसपी संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गया.
कई ग्राहकों को भी निशाना बनायाः बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा ग्राहक से ठगी की गई है. मुबारकपुर की रहने वाली बिंदु देवी ने बताया कि उसके खाते से 3 लाख, सारण जिले के रसूलपुर चट्टी की रहने वाली सुशीला कुमारी के खाते से 50 हजार, इमरान अली से 70 हजार सहित अन्य ग्राहकों को भी निशाना बनाया है. लोगों ने मेंन ब्रांच सीवान में भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
"मुबारकपुर बाजार में सीएसपी संचालक द्वारा ठगी का मामला सामने आया है. लोगों ने इसकी शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -अभीनंदन यादव, ओपी प्रभारी, चैनपुर