सिवान: जिले में कोरोना वायरस से मौत का तांडव जारी है. सिवान में मंगलवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है. इनमें ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
डायट कोविड डेडिकेटेड डेल्थ सेंटर पर 10 लोगों की मौत
महादेवा स्थित डायट डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सोमवार की रात से मंगलवार शाम तक 10 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतकों में हसनपुरा के खाजेपुर कला की फुलझड़ी देवी, उत्तर प्रदेश देवरिया के शंभू प्रसाद, गोपालगंज के संतोष कुमार सिंह, ललन साह, मैरवा के कबीरपुर गांव के कृष्णा, सहलौर की कुलवंती देवी, अतरसुआ के वशिष्ठ सिंह, पैगंबरपुर की आसमा खातून आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सिवान: लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, कराई उठक-बैठक
महाराजगंज कोविड अस्पताल में 3 लोगों की मौत
वहीं, महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड डेडिकेटेड डेल्थ सेंटर पर एकमा के आमडाढ़ी के रामजी महतो, सिसवन की अनिता देवी व दरौंदा के खड़सरा मड़ासरा की 50 वर्षीय महिला शामिल हैं. जबकि भगवानपुर के रामपुर गांव में एक कोरोना पॉजीटिव युवक की होम आइसोलेशन में मौत हो गई.