ETV Bharat / state

सिवानः जदयू के पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन

सिवान के निवासी जदयू के पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन हो गया. 78 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ. काफी लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. पढ़ें रिपोर्ट..

जदयू के पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन
जदयू के पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:35 PM IST

सिवानः जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कद्दावर नेता और सिवान के निवासी पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन (Former JDU MLC Shiv Prasanna Yadav Passes Away) हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पैतृक गांव सिवान के हडसा टाली में अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लंबे समय से अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. शुक्रवार को इलाज के क्रम में ही उनके निधन की खबर सामने आई. जदयू के दिवंगत एमएलसी 78 वर्षीय शिव प्रसन्न यादव सिवान से लगतार दो बार जदयू कोटे से एमएलसी रह चुके थे.

यह भी पढ़ें- किंग महेन्द्र का निधनः PM मोदी और CM नीतीश को चिट्ठी लिखेंगे पप्पू यादव, जांच की मांग

आपको बताते चलें कि दिवंगत पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव विद्यार्थी जीवन से छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे. वे 1970 से 72 तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने 1985 में लोकदल पार्टी से रघुनाथपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था. उसके बाद जनता दल विभाजन के बाद से वे लगातार जदयू के सक्रिय सदस्य रहे. उनका जन्म 16 फरवरी 1944 को हुआ था. उनके निधन के बाद बिहार की राजनीतिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. शिव प्रसन्न यादव के निधन की खबर सुनकर सिवान के आम से खास तक सभी लोग भावुक हो गए हैं. वहीं जिले के कई बड़े नेता और समाजसेवियों ने भी इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.


बतातें चलें कि दिवंगत शिव प्रसन्न यादव महाराजगंज इलाके के बड़े नेता थे और वे जेडीयू से विधान पार्षद रहे थे. 1979 में महाराजगंज लोकदल से चुनाव भी लड़ चुके थे. वे राजनीति में कई विभाग को संभाल चुके थे. शिव प्रसन्न यादव के निधन से जदयू खेमे में शोक की लहर है. प्राप्त सुचना के अनुसार ब्रेन हैमरेज की वजह से उनका इलाज पटना के एक नीजी अस्पताल मे चल रहा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवानः जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कद्दावर नेता और सिवान के निवासी पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव का निधन (Former JDU MLC Shiv Prasanna Yadav Passes Away) हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पैतृक गांव सिवान के हडसा टाली में अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लंबे समय से अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. शुक्रवार को इलाज के क्रम में ही उनके निधन की खबर सामने आई. जदयू के दिवंगत एमएलसी 78 वर्षीय शिव प्रसन्न यादव सिवान से लगतार दो बार जदयू कोटे से एमएलसी रह चुके थे.

यह भी पढ़ें- किंग महेन्द्र का निधनः PM मोदी और CM नीतीश को चिट्ठी लिखेंगे पप्पू यादव, जांच की मांग

आपको बताते चलें कि दिवंगत पूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव विद्यार्थी जीवन से छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे. वे 1970 से 72 तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने 1985 में लोकदल पार्टी से रघुनाथपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था. उसके बाद जनता दल विभाजन के बाद से वे लगातार जदयू के सक्रिय सदस्य रहे. उनका जन्म 16 फरवरी 1944 को हुआ था. उनके निधन के बाद बिहार की राजनीतिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. शिव प्रसन्न यादव के निधन की खबर सुनकर सिवान के आम से खास तक सभी लोग भावुक हो गए हैं. वहीं जिले के कई बड़े नेता और समाजसेवियों ने भी इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.


बतातें चलें कि दिवंगत शिव प्रसन्न यादव महाराजगंज इलाके के बड़े नेता थे और वे जेडीयू से विधान पार्षद रहे थे. 1979 में महाराजगंज लोकदल से चुनाव भी लड़ चुके थे. वे राजनीति में कई विभाग को संभाल चुके थे. शिव प्रसन्न यादव के निधन से जदयू खेमे में शोक की लहर है. प्राप्त सुचना के अनुसार ब्रेन हैमरेज की वजह से उनका इलाज पटना के एक नीजी अस्पताल मे चल रहा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.