सिवान: बिहार के सिवान जिले के गंडक नदी का अस्तिव खतरे में है. नदी में कूड़ा बह रहा है या कूड़े में नदी, यह बता पाना मुश्किल हो गया है. इसका नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों की संख्या में मछलियां (Fish Died in Gandak River of Siwan) मर रही है. लेकिन मत्स्य विभाग के अधिकारी नींद में है. सबसे अधिक परेशान महराजगंज प्रखंड के महुआरी गांव के लोग है. जहां ये मरी हुई मछलियां नदी में बहते हुए गांव तक पहुंच रही हैं. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं इन सैकड़ों की संख्या में मरी हुई मछलियों से बीमारी ना फैल जाए.
यह भी पढ़ें : समस्तीपुर में बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर अस्पताल और जांच घर लापरवाह, सड़कों पर फैल रहा कचरा
बदबू से परेशान लोग: स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी सें जुड़ने वाले कई गांव इस समस्या से परेशान है. मरी हुई मछलियों से बहुत भयानक बदबू आती है. खासतौर पर स्थानीय मछुआरों को अपने रोजगार के अस्तिव को लेकर डर सता रहा. उनका कहना है कि नदी को साफ नहीं कराया गया तो मछलियों के मरने का सिलसिला जारी रहेगा, जो कई महीनों से चल रहा है.
जांच करने कोई नहीं आया: लोगों का कहना है कि मछलियों के मरने का सिलसिला बहुत दिन से चल रहा है. लेकिन अब तक कोई भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस समस्या की जांच करने नहीं आये. बता दें कि नदी किनारे घनी आबादी रहती है. ऐसे में मछलियों के मरने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. लोग नदी के पास भी जाने से डर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पटना: दीघा घाट पर प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जियां, कुर्सियां तोड़ते नजर आए अधिकारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP