सिवान : सिवान में नल जल योजना के घोटाले (scam in tap water scheme in Siwan) में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने प्राथमिकी दर्ज (FIR on ward member and secretary in Siwan) करा कर बड़ी कार्रवाई की है. इससे हड़कंप मचा हुआ है. मामला लकड़ी नबीगंज बसौली गांव के वार्ड नम्बर 10 का है. सरकार की सात निश्चय योजना में से एक हर घर नल जल का सारा काम क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति की ओर से कराया जाना था, जिसके लिए राशि भी उपलब्ध कराई गई थी और समय सीमा के अंदर काम को पूरा करना था.
ये भी पढ़ें : - सिवान में 4 करोड़ का जमीन खरीद घोटाला, हेड क्लर्क गिरफ्तार, निवर्तमान अध्यक्ष पर भी आरोप
दो वर्ष 9 माह बाद भी नहीं हुआ काम : 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ और इस मद का सारा पैसा भी ले लिया गया.बताया जाता है कि एक बार फिर से विभागीय नोटिस देने के बाद भी काम पूरा नहीं कराया गया. काम की जांच की गई तो पता चला कि इस मद का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया और काम नहीं कराया जिसे लेकर लकड़ी नबीगंज के बीडीओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
14.5 लाख से ज्यादा की थी योजना : बता दें कि लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के बसौली गांव वार्ड नम्बर 10 के लिए नलजल योजना के तहत 14 लाख 59 हजार 475 रुपये आवंटन किए गए थे. जांच रिपोर्ट से पता चला कि वार्ड सदस्य ध्रुव प्रसाद और वार्ड सचिव बलीराम तिवारी ने 5 लाख 72 हजार 839 रुपये गबन कर लिए हैं. इस काम को पूरा करने का समय 3 माह था लेकिन 2 वर्ष 9 माह बाद भी काम पूरा नहीं किया गया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है.बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि नल जल योजना में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया था जिसके बाद दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें : - सिवान एम्बुलेंस घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस का धरना, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग