सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर आ रही है. जहां निकाय चुनाव (Siwan Nagar Nigam Election) में फर्जी वोटिंग का विरोध करने पर दो गुटों में जमकर मारपीट (Fierce fighting during voting in Siwan ) हुई है. दरअसल वार्ड संख्या 35 बूथ संख्या 35/1 ,35/2 पर करीब 4 बजे के आसपास एक महिला फर्जी वोट देने आई थी. जिसको लेकर एक सेकेंड पार्टी के पोलिंग एजेन्ट आसिफ रजा ने इसका विरोध कर वोट देने से रोक दिया. जिसको लेकर दोनो पछ आपस में भिड़ गए. जिसमे दोनों तरफ से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Patna Nagar Nigam Election : मेयर पद की उम्मीदवार सरिता नोमानी ने गड़बड़ी का लगाया आरोप
दो पक्षों के बीच मारपीट में जमकर पत्थरबाजी: इधर, बूथ संख्या 35/1 ,35/2 पर वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 35 पर फर्जी वोटिंग को लेकर दूसरे पक्ष के महिला वोटर को रोके जाने की खबर के बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए. जमकर हुई मारपीट और हंगामा के कारण कुछ देर के लिए वोटिंग भी प्रभावित रहा. घायल हुए लोग में रिजु, अकरम, और दूसरी तरफ से फैजान, शाहिद, मंसूर, शामिल हैं. जिनका इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रहा है.
बोगस वोटिंग रोकने के लिए डिजिटल फोटोग्राफी: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी से सत्यापन करने की व्यस्था की गई है. यदि कोई दोबारा वोटिंग करने आता है तो उसकी पहचान स्वत: ही हो जाएगी.
बूथों पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की जानकारी, मतदाताओं की शिकायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803- 457- 243 पर कॉल करके कोई भी समस्या की जनकारी राज निर्वाचन आयोग को दे सकते हैं.