सिवान: बिहार में लगातार सड़क दुर्घटना (Road Accident In Bihar) के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सिवान (Siwan) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक सहित एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये.
ये भी पढ़ें:पटना: ट्रैफिक विभाग में कार्यरत महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार पानी टंकी के पास के रहने वाले अकबर मिया, नेशा बेगम, मुबारक हुसैन, सबुजान खातून, आयशा खातून, मुन्ना अली, शबनम खातून, शाबया खातून, नासिर हुसैन के रूप में की गयी है.
वहीं इस हादसे में ऑटो चालक हरि यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि अकबर मियां के ससुर का तबियत खराब थी. जिसे देखने के लिए सभी लोग ऑटो से महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव गये हुए थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.
इस घटना में अकबर मियां समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज़ के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन