सिवानः बिहार में अलग अलग जिले में उत्पाद विभाग शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर छापेमारी कर रही है (Excise Department Action in Siwan). इसी क्रम में सिवान में उत्पाद विभाग ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया (83 liquor smugglers arrested in Siwan). गिरफ्तार तस्कराें की सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद काेर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इनके पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः शराबबंदी का उड़ा रहा था मजाक, सिवान पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के कारोबार की मिल रही थी शिकायतः घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि सिवान में शराब कारोबारियों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जिले में 83 शराब तस्कराें काे गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर और भी कार्रवाई की जा सकती है. उत्पाद विभाग की यह करवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है. जिले में लगातार उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद शराब तस्कर व शराब पीने वालाें के बीच हड़कंप मच गया है.
"सिवान में शराब कारोबारियों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जिले में 83 शराब तस्कराें काे गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है"-प्रिय रंजन कुमार, उत्पाद अधीक्षक
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 'पुष्पा' को झारखंड पुलिस ने बॉर्डर पर दबोचा, दूध के कंटेनर में कर रहे थे शराब की तस्करी
चौक चौराहों पर हो रही गाड़ियों की जांचः बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच कर रही है. सड़कों पर चल रहे राहगीरों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार काे करीब 20 लाख रुपए की शराब (Liquor worth 20 lakhs recovered in Siwan)के 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया.