ETV Bharat / state

सिवान में बाढ़ राहत घोटाले की जांच करेगी EoU, आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने पर HC ने दिखाई सख्ती

बिहार में सुशासन का राज का दावा करने वाली सरकार का पुलिस महकमा सिवान में अपनी करतूत से फजीहत झेलती दिख रही है. सिवान में बाढ़ राहत घोटाले (flood relief scam in Siwan) के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने और उसे बचाती दिख रही पुलिस पर हाईकोर्ट ने सख्ती की है और अनुसंधान का जिम्मा आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में बाढ़ राहत घोटाले की जांच करेगी EOU
सिवान में बाढ़ राहत घोटाले की जांच करेगी EOU
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:01 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बाढ़ राहत घोटाला मामले में आरोपी पर लंबे समय तक कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप (EOU investigate flood relief scam in Siwan) दी है. बिहार में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार जो भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात भी करते हैं, उनके राज में घोटाले के आरोपी को बचाने की जुगत में लगी पुलिस प्रशासन की खासी किरकिरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार का दर्द दिखावा, जमकर हो रही है लूटपाट- RJD

ईओयू करेगी घोटाले की जांचः सिवान जिले में पुलिस महकमे का अजब गजब खेल सामने आया है. आरोपियों को बार-बार बचाने के मामले में पटना हाईकोर्ट में सख्ती दिखाई है. इस तरह से बिहार में अधिकारी सुशासन की हवा निकालने में लगे हैं. सिवान में घोटाले के आरोपियों को लगातार सिवान पुलिस ने बचा रही थी. दरअसल, बाढ़ राहत घोटाला मामले में पडोली गांव के मुखिया अजीत कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी मुखिया के खिलाफ लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही केस डायरी में भी छेड़छाड़ की गई.

सिवान पुलिस की भूमिका की भी होगी जांचः अजीत कुमार सिंह के खिलाफ बाढ़ राहत घोटाला में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट ने सिवान पुलिस को आदेश दिया है कि सात दिनों के भीतर केस से संबंधित तमाम कागजात आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दें. आर्थिक अपराध इकाई नए सिरे से जांच शुरू करने की तैयारी में है. आर्थिक अपराध इकाई पुलिस की भूमिका की जांच भी करेगी. पटना उच्च न्यायालय ने सिवान पुलिस को कार्रवाई के लिए 14 बिंदुओं पर निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देश के मुताबिक सिवान पुलिस ने काम नहीं किया.

एक सप्ताह के अंदर ईओयू को सारे कागजात सौंपने का निर्देशः पटना उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई में सिवान पुलिस को जमकर फटकार लगाई. न्यायालय ने सिवान एसपी को आदेश दिया कि पूरे मामले से संबंधित कागजात आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दें. पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक को सौंपी दी गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी 2023 को होगी. इस बाबत सिवान पुलिस की भूमिका भी शक के दायरे में आ गई है.

सिवान: बिहार के सिवान में बाढ़ राहत घोटाला मामले में आरोपी पर लंबे समय तक कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप (EOU investigate flood relief scam in Siwan) दी है. बिहार में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार जो भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात भी करते हैं, उनके राज में घोटाले के आरोपी को बचाने की जुगत में लगी पुलिस प्रशासन की खासी किरकिरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार का दर्द दिखावा, जमकर हो रही है लूटपाट- RJD

ईओयू करेगी घोटाले की जांचः सिवान जिले में पुलिस महकमे का अजब गजब खेल सामने आया है. आरोपियों को बार-बार बचाने के मामले में पटना हाईकोर्ट में सख्ती दिखाई है. इस तरह से बिहार में अधिकारी सुशासन की हवा निकालने में लगे हैं. सिवान में घोटाले के आरोपियों को लगातार सिवान पुलिस ने बचा रही थी. दरअसल, बाढ़ राहत घोटाला मामले में पडोली गांव के मुखिया अजीत कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी मुखिया के खिलाफ लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही केस डायरी में भी छेड़छाड़ की गई.

सिवान पुलिस की भूमिका की भी होगी जांचः अजीत कुमार सिंह के खिलाफ बाढ़ राहत घोटाला में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट ने सिवान पुलिस को आदेश दिया है कि सात दिनों के भीतर केस से संबंधित तमाम कागजात आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दें. आर्थिक अपराध इकाई नए सिरे से जांच शुरू करने की तैयारी में है. आर्थिक अपराध इकाई पुलिस की भूमिका की जांच भी करेगी. पटना उच्च न्यायालय ने सिवान पुलिस को कार्रवाई के लिए 14 बिंदुओं पर निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देश के मुताबिक सिवान पुलिस ने काम नहीं किया.

एक सप्ताह के अंदर ईओयू को सारे कागजात सौंपने का निर्देशः पटना उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई में सिवान पुलिस को जमकर फटकार लगाई. न्यायालय ने सिवान एसपी को आदेश दिया कि पूरे मामले से संबंधित कागजात आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दें. पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक को सौंपी दी गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी 2023 को होगी. इस बाबत सिवान पुलिस की भूमिका भी शक के दायरे में आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.