सिवान : बिहार के सिवान का बिजली विभाग इन दिनों अपने पावर हाउस पर्फार्मेंस के लिए चर्चा में है. दरअसल हरदिया मोड़ स्थित पावर ग्रिड पर सरकारी ऑफिस के कर्मचारी नंगा नाच करते रहे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विश्वकर्मा पूजा के नाम पर पावर हाउस में बार बालाओं का डांस कराया गया. इसी बीच छेड़खानी के आरोप में बार-बाला ने एक कर्मचारी को पकड़कर पीट दिया.
ये भी पढ़ें- Watch Video : छेड़खानी से परेशान छात्राएं बनीं मर्दानी, मनचले को बहाने से बुलाया, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पावर हाउस में पावर पर्फार्मेंस : बताया जाता है कि रविवार 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरकारी कार्यालय में एक प्रोग्राम रखा गया था. रात भर आर्केस्ट्रा डांस कराया गया. जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ समेत जेई एवं बिजली विभाग के कर्मी मौजूद थे. आपको बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूजा के नाम पर जहां कुछ इलाकों में बिजली की कटौती की गई थी और शहर के लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे थे, उसी दरमियान बिजली विभाग की कर्मचारी अपनी रातों को रंगीन कर रहे थे.
क्या कहते हैं जिलाधकारी : इसको लेकर जब बिजली विभाग से सम्पर्क किया गया तो किसी भी जिम्मेदार के द्वारा फोन नहीं उठाया गया. वहीं इस पूरे मामले पर सिवान जिलाधकारी मुकुल कुमार गुप्ता से बातचीत में उन्होंने बताया कि मामले की जांच होगी.
जांच के बाद होगा एक्शन : बहरहाल आपको बता दें कि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अब देखना यह है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कर क्या कार्रवाई होती है. या फिर इसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.