ETV Bharat / state

सिवान: डॉग स्क्वायड की टीम ने बरामद की 35 बोतल शराब - dog squad team

गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और डॉग स्कावयड की टीम ने छापेमारी की है. डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है.

बरामद शराब
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 10:23 PM IST

सिवान: बिहार सरकार लाख शराबबंदी को लेकर कड़े कानून बना दे. लेकिन, शरबा माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन शराब की तस्करी होती ही रहती है. ताजा मामला जिले बैलहट्टा पोखरा क्षेत्र का है. यहां डॉग स्क्वायड की टीम ने 35 बोटल शराब बरामद की है.

बताया जाता है कि ये शराब की खेप छपरा से सिवान लाई गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और डॉग स्कावयड की टीम ने छापेमारी की है. डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
डॉग स्कावयड टीम के अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बैलहट्टा इलाके में शराब छिपा कर रखी गई है. जिसकी छापेमारी के लिए डॉग को विशेष ट्रेनिंग दी गई और शराब को पकड़ा गया.

सिवान: बिहार सरकार लाख शराबबंदी को लेकर कड़े कानून बना दे. लेकिन, शरबा माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन शराब की तस्करी होती ही रहती है. ताजा मामला जिले बैलहट्टा पोखरा क्षेत्र का है. यहां डॉग स्क्वायड की टीम ने 35 बोटल शराब बरामद की है.

बताया जाता है कि ये शराब की खेप छपरा से सिवान लाई गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और डॉग स्कावयड की टीम ने छापेमारी की है. डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है.

देखें वीडियो

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
डॉग स्कावयड टीम के अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बैलहट्टा इलाके में शराब छिपा कर रखी गई है. जिसकी छापेमारी के लिए डॉग को विशेष ट्रेनिंग दी गई और शराब को पकड़ा गया.

Intro:एंकर-बिहार की सरकार चाहे शराबबंदी के लिए कितने भी कानून बना ले लेकिन शराब कारोबारी मानने वाले नही है। जिला प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद शराब कारोबारी शराब का कारोबार बड़े पैमाना पर कर रहे है।रोजाना जिले के कई थानों में शराब पकड़ी जा रही है लेकिन कारोबारी मानने वाले नही है।आज छापेमारी के क्रम में छपरा से आई डॉग स्कोवाईड की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा पोखरा से 35 बोतल शराब बरामद की है।डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है।
बाईट :डॉग स्कोइएड टीम के अधिकारीBody:With voConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.