सीवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई तैयारियों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल, महाराजगंज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑवजर्वेशन रूम का अवलोकन किया.
उन्होंने सभी कक्षों को टीकाकरण के पूर्व और टीकाकरण के बाद अनिवार्य रूप से सेनेटाइज करने का निर्देश दिया. साथ ही वेटिंग रूम और ऑवजर्वेशन रूम में आवश्यकतानुसार बेड और पर्याप्त मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हर-हाल में किया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा.
समस्या होने पर जांच और उपचार की होगी व्यवस्था
बता दें कि जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा. वैक्सीनेशन के दौरान टीका प्राप्त लाभार्थी में किसी प्रकार का प्रतिकूल असर होने पर आवश्यकता अनुसार जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया है. कोविड-19 के टीकाकरण के बाद किसी लाभार्थी में किसी प्रकार के प्रतिकूल गंभीर लक्षण परिलक्षित होने पर रोगी का समुचित उपचार संबद्ध जिला, सदर अनुमंडल एवं रेफरल अस्पतालों में किया जाएगा. इन केंद्रो पर उपचार संभव नहीं होने पर उन्हें जिला से संबद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किए जाने के लिए रोगी को एंबुलेंस की सुविधा के साथ-साथ एक चिकित्सक और अन्य सहकर्मी के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की जाएगी.