ETV Bharat / state

सिवान: DM और SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - सिवान में कंटेनमेंट जोन

सिवान में डीएम और सीएम ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

siwan
DM ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:37 PM IST

सिवान: डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मैरवा रेफरल अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम, बचाव और आम लोगों की स्वास्थ्य की ससमय बेहतर उपचार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तरों पर कारगर कार्रवाई के साथ नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है.

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
इसी क्रम में गुरुवार को डीएम अमित कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड मैरवा के रेफरल अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से आवागमन पर रोक लगाने और लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

कोताही बरतने पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अंदर मेडिकल और पीडीएस दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें किसी भी परिस्थिति में नहीं खुलनी चाहिए. कंटेनमेंट जोन में कोताही बरतने वाले लोगों पर नियमानुकूल प्राथिमिकी दर्ज करने में भी कोई संकोच नहीं किया जायेगा.

siwan
अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

वाहनों की सघन जांच
डीएम ने थानाध्यक्ष मैरवा को प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच करते हुए मास्क का उपयोग और सार्वजनिक जगहों, प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर हर हाल में जुर्माने से दंडित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
डीएम ने कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंच कर अस्पताल में चल रहे कोरोना जांच और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से इलाजरत कोरोना प्रभावित व्यक्तियों के इलाज में पूरी सावधानी बरतने और अस्पताल में हो रहे कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पुरुष हॉस्टल का निरीक्षण
डीएम ने नया आइसोलेशन-सह-ट्रीटमेंट सेंटर के स्थल चयन के लिए प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, मैरवा धाम के प्रशासनिक भवन और पुरुष हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भवन की स्थिति अच्छी हालात में पाए जाने के बाद वहां उपस्थित सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को प्रशासनिक भवन में 80 बेड और पुरुष हॉस्टल में 100 बेड का आइसोलेशन-सह-ट्रीटमेंट सेंटर के संचालन के लिए बेड सहित अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

सिवान: डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मैरवा रेफरल अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम, बचाव और आम लोगों की स्वास्थ्य की ससमय बेहतर उपचार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तरों पर कारगर कार्रवाई के साथ नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है.

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
इसी क्रम में गुरुवार को डीएम अमित कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड मैरवा के रेफरल अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से आवागमन पर रोक लगाने और लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

कोताही बरतने पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अंदर मेडिकल और पीडीएस दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें किसी भी परिस्थिति में नहीं खुलनी चाहिए. कंटेनमेंट जोन में कोताही बरतने वाले लोगों पर नियमानुकूल प्राथिमिकी दर्ज करने में भी कोई संकोच नहीं किया जायेगा.

siwan
अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

वाहनों की सघन जांच
डीएम ने थानाध्यक्ष मैरवा को प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच करते हुए मास्क का उपयोग और सार्वजनिक जगहों, प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर हर हाल में जुर्माने से दंडित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
डीएम ने कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंच कर अस्पताल में चल रहे कोरोना जांच और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से इलाजरत कोरोना प्रभावित व्यक्तियों के इलाज में पूरी सावधानी बरतने और अस्पताल में हो रहे कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पुरुष हॉस्टल का निरीक्षण
डीएम ने नया आइसोलेशन-सह-ट्रीटमेंट सेंटर के स्थल चयन के लिए प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, मैरवा धाम के प्रशासनिक भवन और पुरुष हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भवन की स्थिति अच्छी हालात में पाए जाने के बाद वहां उपस्थित सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को प्रशासनिक भवन में 80 बेड और पुरुष हॉस्टल में 100 बेड का आइसोलेशन-सह-ट्रीटमेंट सेंटर के संचालन के लिए बेड सहित अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.