सिवान: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पुलिसिंग को बेहतर करने की कवायद में लगातार जुड़े हुए हैं. इस कड़ी में वो बुधवार देर रात अवध-असाम एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक सरप्राइज विजीट पर सिवान पहुंचे. रात के अंधेरे में अचानक पहुंचे डीजीपी के काफिले ने सिवान पुलिस की नींद उड़ा दी.
इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सिवान के सराय ओपी थाने का निरीक्षण किया. उसके बाद सिवान के जिला अतिथि गृह में मीडिया को सम्बोधित किया. डीजीपी ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध स्वीकार नहीं है. पुलिस सख्ती से निपट रही है. बड़े से बड़े लोग भी अपराधियों के साथ अपना नाम आने से डरते हैं. ये सुशासन का असर है.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4342484_ssssss.jpg)
जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील
डीजीपी ने कहा कि जमीन सम्बंधित विवाद अपराध का बड़ा कारण बन रहा है. मुख्यालय की ओर से सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि जमीन संबंधित विवाद को प्रमुखता से सुलझाए. ऐसे में थानेदार और सीओ अपने स्तर से ऐसे मामलों को सुलझाए तो लगभग 60 प्रतिशत अपराध दर खत्म हो जाएगा. डीजीपी ने आम जनता से पुलिस को सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं है.
'कानून सबके लिये बराबर'
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जो पुलिसकर्मी अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं, उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है. कानून सबके लिये बराबर है. जो भी अपराधी होंगे उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. जो पुलिसकर्मी अच्छा काम करते हैं उन्हें सम्मामित भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि जितने लोगों को सम्मानित किया गया, इसका मतलब ये नहीं कि सिर्फ उन्होंने ही अच्छा काम किया है. जो लोग सम्मानित नहीं हुए, उन्हें भी उनके बेहतर कामों के लिये सम्मानित किया जायेगा. बता दें कि सिवान के पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा को बिहार पुलिस विशेष पारितोषिक वितरण समारोह 2019 के अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था.