सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Siwan) हैं. ताजा घटना में थाना के ठीक सामने से स्वर्ण व्यवसायी का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र की है. मृतक के भाई से फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की गई थी. परिजन स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Munger News : मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, गाड़ी को भी जलाया
लापता स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, एमएच नगर थाना क्षेत्र हसनपुरा गांव के निवासी प्रिंस कुमार सोनी का शव एमएच नगर थाना के ठीक सामने से मिला है. वो कल रात से ही घर से गायब थे. प्रिंस कुमार सोनी के भाई के मोबाइल पर फोन पर किसी ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. परिवार वाले लापता स्वर्ण व्यवसायी की खोजबीन में लगे थे तभी लोग खेत की तरफ गए तो देखा कि गेहूं के खेत मे एक शव पड़ा हुआ है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: मृतक के परिजनों ने शव को देखा तो प्रिंस कुमार सोनी के रूप में उसकी पहचान हुई. स्वर्ण व्यवसायी की शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद जहां परिवार वाले दहशत में हैं. गौरतलब है कि स्वर्ण व्यवसायी को इसके पूर्व भी अपराधी अपना निशाना बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
ये भी पढ़ें- सिवान में शख्स को गोलियों से किया छलनी, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP