सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति का शव बरामद (Dead Body Found in Siwan) हुआ है. लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो महीने पहले राजा कुमार गुप्ता की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उस पर देहज प्रताड़ना का केस सिवान न्यायालय में चल रहा था. इसी बीच आज बुधवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के उसरी में पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला है. मृतक के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर कत्ल का इल्जाम लगाया है.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा
पेड़ से लटका मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार रामाशीष के पुत्र राजा कुमार गुप्ता की शादी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी पुरैना गांव में हुई थी. पुलिस ने राजा कुमार गुप्ता के परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं, परिजनों ने अपहरण कर सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि सुसराल वाले हमेशा धमकी देते थे कि फांसी का बदला फांसी लगाकर लेंगे.
ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप: पेड़ से लटका हुआ शव मिलने के बाद मृतक राजा कुमार गुप्ता के परिजनों ने कहा कि हमेशा सुसराल वाले फोन पर धमकी देते थे की बेटी ने फांसी लगाया है तो तुमको भी फांसी लगाकर मारा जाएगा. एक दिन पूर्व बेटे को अपहरण कर ले गए और फांसी देकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन पुलिस गहराई से कर रही है.
ये भी पढ़ें- सारण में युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP