ETV Bharat / state

अररिया जिला जज के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, परिजानों का रो-रोकर बुरा हाल

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:17 AM IST

बिहार के सिवान के रहने वाले चालक की पूर्णिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Purnea) में मौत हो गई. वह अररिया जिला जज की गाड़ी चलाता था. मौत के बाद उसका शव सिवान लाया गया है.

सिवान में सड़क हादसा
अररिया जिला जज के ड्राइवर की मौत

सिवान: अररिया जिला जज के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत (Araria District Judge Driver Died in Siwan) के बाद उसका शव सिवान स्थित उसके गांव पहुंच गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिला के तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र निक्कू कुमार सिंह जज के ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. वह किसी काम से पूर्णिया जिला जज (Purnea District Judge) के यहां गया था, विभागीय काम खत्म होने के बाद वह मोटरसाइकिल से लौट रहा था. इसी दौरान पूर्णिया और अररिया के बीच नवीन नगर के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ड्राइवर निक्कू कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल


जिला जज के यहां ड्राइवर था मृतक: घटना के समय मोटरसाइकिल पर सवार अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह जख्मी हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीवान मृतक के घर भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि मृतक के छोटे भाई पिकलुक सिंह ने बताया कि मृतक निक्कू सिंह दो माह पहले ही गंव आया था. वह अररिया जिला जज के यहां ड्राइवर के पद पर था और विभागीय काम की वजह से रविवार को पूर्णिया जिला जज के यहां गया था. काम खत्म होने के बाद वहां से वापस आ रहा था तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई है.

"दो माह पहले ही गांव आया था. वह अररिया जिला जज के यहां ड्राइवर के पद पर था और विभागीय काम की वजह से रविवार को पूर्णिया जिला जज के यहां गया था. काम खत्म होने के बाद वहां से वापस आ रहा था तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई है."-मृतक का भाई

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल: बता दें कि अररिया जिला जज के ड्राइवर की मौत के बाद मृतक निक्कू सिंह का परिवार सदमे में है. युवक का शव पहुंचते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी रंजू देवी और दोनों पुत्रों का बुरा हाल है. पूरे गांव में घटना के बाद से मातम का माहौल है.

सिवान: अररिया जिला जज के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत (Araria District Judge Driver Died in Siwan) के बाद उसका शव सिवान स्थित उसके गांव पहुंच गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिला के तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र निक्कू कुमार सिंह जज के ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. वह किसी काम से पूर्णिया जिला जज (Purnea District Judge) के यहां गया था, विभागीय काम खत्म होने के बाद वह मोटरसाइकिल से लौट रहा था. इसी दौरान पूर्णिया और अररिया के बीच नवीन नगर के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ड्राइवर निक्कू कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल


जिला जज के यहां ड्राइवर था मृतक: घटना के समय मोटरसाइकिल पर सवार अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह जख्मी हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीवान मृतक के घर भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि मृतक के छोटे भाई पिकलुक सिंह ने बताया कि मृतक निक्कू सिंह दो माह पहले ही गंव आया था. वह अररिया जिला जज के यहां ड्राइवर के पद पर था और विभागीय काम की वजह से रविवार को पूर्णिया जिला जज के यहां गया था. काम खत्म होने के बाद वहां से वापस आ रहा था तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई है.

"दो माह पहले ही गांव आया था. वह अररिया जिला जज के यहां ड्राइवर के पद पर था और विभागीय काम की वजह से रविवार को पूर्णिया जिला जज के यहां गया था. काम खत्म होने के बाद वहां से वापस आ रहा था तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई है."-मृतक का भाई

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल: बता दें कि अररिया जिला जज के ड्राइवर की मौत के बाद मृतक निक्कू सिंह का परिवार सदमे में है. युवक का शव पहुंचते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी रंजू देवी और दोनों पुत्रों का बुरा हाल है. पूरे गांव में घटना के बाद से मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.