सिवान: बड़हरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर 63 हजार रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश असानी से फरार हो गए. घायल को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मथुरापुर गांव निवासी परमानंद शर्मा का पुत्र संजय शर्मा बाइक से क्षानी मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में क्षानी मोड़ गूलरबघा गांव के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका. अपराधी हथियार का भय दिखाकर थैले में रखे 63 हजार रुपए की लूट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और रुपए लेकर फरार हो गए.
ये भी पढें: गंगा में अब तरबूज उतराया, लोगों में लूटने की मची होड़
‘अपराधी की जल्द होगी गिरफ्तारी’
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में घायल का इलाज चल रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.