सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट हबीबनगर चौक पर बदमाशों ने एक बाइक मैकेनिक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित मुकेश कुमार प्रजापति शनिवार की रात गैरेज बंद करने तैयारी में था. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी गैरेज के अंदर घुसकर उसे गोली मार दी. जिसके बाद वह जमीन पर बेसुध गिर पड़ा और अपराधी फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव
बदमाशों ने उसे दो गोली मारी. पहली गोली सिर में दूसरी पेट में मारी गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. फिर अस्पताल भी गई. पुलिस छानबीन में जुट गई है.