सीवान: बसंतपुर-रामजानकी मार्ग पर माहपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी को चाकू गोदकर घायल कर दिया. वहीं, 5 लाख रुपये के आभूषण और करीब 30 हजार नकद लूटकर फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल व्यवसायी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल व्यवसायी की पहचान बैलहट्टा के 30 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई है.
बुधवार देर रात घर लौटते वक्त किया हमला
बताया जाता है कि मोनू कुमार बैशाखी बाजार स्थित अपने दुकान ओम ज्वेलर्स को बंदकर बुधवार देर रात घर लौट रहा था. तभी रास्ते में माहपुर गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेर लिया और छिनतई की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार, दोहरा चरित्र अपनाती है बीजेपी: सुधाकर सिंह
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इधर गुरुवार को इस घटना से गुस्साए लोगों ने बैसाखी बाजार के पास सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.