सिवान: बिहार के सिवान (Siwan Crime News) में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals fired on bike rider in Siwan). घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की है. जहां गुठनी थाना क्षेत्र के खड़खड़वा गांव निवासी रमेश तिवारी बाइक से किसी काम को लेकर घर से मैरवा की तरफ निकले थे. अभी वो मैरवा ब्रिज पर पहुंचे ही थे कि ब्रिज पर ही कार सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे रमेश तिवारी बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें 6 गोलियां लगीं हैं.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बाइक सवार व्यक्ति पर फायरिंग: फायरिंग के बाद ब्रिज पर भगदड़ की स्थिति बन गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर आराम से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. गोली लगते ही रमेश तिवारी घायल होकर ब्रिज पर ही गिर गये. आनन-फानन में वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैरवा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीएमसीएच किया गया रेफर: अपराधियों ने रमेश तिवारी को छह गोली मारी है. घटना के कारणों के संबंध में बताया जाता है कि रमेश तिवारी, उमेश तिवारी उर्फ बैजू बाबा का छोटा भाई है. जिसको कुछ माह पहले पुलिस ने एक हत्या मामले में गिरफ्तार किया था. बताया यह भी जा रहा है कि घायल रमेश के भाई बैजू बाबा जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. जिसको लेकर उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था और उसके बाद उमेश को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रमेश तिवरी के भाई बैजू बाबा कि घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि उसी पुरानी जमीनी विवाद के कारण गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ और नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल का फर्द बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों ने महिला मुखिया पर की फायरिंग