सिवान: बिहार के सिवान में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing in land dispute in Siwan) की घटना देखने को मिली है, जहां अपराधियों ने बुजुर्ग को गोली मार दी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र पथार गांव के पास घर जा रहे बुजुर्ग पर पहले से घात लगाए अपराधियो ने गोली बरसाई है. घायल की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के रहने वाले सुदामा चौधरी के रूप में हुई है. आसपास के लोगों की मदद से घायल सुदामा चौधरी को सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
पढ़ें-OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...
जमीन विवाद का है मामला: बता दें कि जीरादेइ थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी सुदामा चौधरी किसी काम से बाजार गए थे और सब्जी लेकर वापस आ रहे थे. जैसे ही वह घर के करीब पहुंचे तो अपराधियों ने रोक कर गोली मार दी. गोली उनके गले में लगी है और हालात नाजुक बताई जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोंगो ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से सुदामा चौधरी का पुराना जमीन विवाद चल रहा है. जिसे लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार: वहीं पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक पूरी टीम घटनास्थल पर भेजा, जिसमे पुलिस को तुरन्त कामयाबी भी हाथ लगी है. पुलिस ने रितेश पांडेय नाम के युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पुलिस लगातार गहराई से पूछताछ कर रही है. मामले को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है और अपराधियों के छानबीन में लगी हुई है. दूसरी तरफ घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं.