ETV Bharat / state

सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी - सिवान में हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

Youth Shot By Criminals In Siwan: सीवान में एक युवक को गोला मारकर घायल कर दिया गया है. यवक बाजार से सामान खरीद कर घर आ रहा था. तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. पटना पीएमसीएच में युवक का इलाज चल रहा है.

Youth Shot By Criminals In Siwan
सिवान में युवक को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 5:17 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. आए दिन जिले से फायरिंग की खबर सामने आती रहती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है. जहां जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है. घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी: मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव निवासी मंटू चौहान सामान खरीदने मैरवा बाजार गया था. जहां से वापस आने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मंटू चौहान घायल होकर वही गिर गया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं, आसपास के लोगों की मदद से घायल मंटू चौहान को सीवान सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पुराने वीवाद में गोलीबारी: बता दें कि गोली मंटू चौहान के पीठ में लगी है. वहीं, मंटू चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से उसे पर यह हमला हुआ है. इधर, मैरवा में गोलीबारी की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को पटना भिजवाए. उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही घायल को पटना पीएमसीएच भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - सुदर्शन राम, नगर थाना अध्यक्ष, सिवान.

व्यवसायी को भी मारी गोली: बता दें कि इसी महीने बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को भी गोली मार दी थी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की थी. जहां घायल व्यवसायी की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय किशोर के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.

इसे भी पढ़े- Siwan Crime News: बड़हरिया में दुकान बंदकर घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. आए दिन जिले से फायरिंग की खबर सामने आती रहती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है. जहां जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है. घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी: मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव निवासी मंटू चौहान सामान खरीदने मैरवा बाजार गया था. जहां से वापस आने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मंटू चौहान घायल होकर वही गिर गया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं, आसपास के लोगों की मदद से घायल मंटू चौहान को सीवान सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पुराने वीवाद में गोलीबारी: बता दें कि गोली मंटू चौहान के पीठ में लगी है. वहीं, मंटू चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से उसे पर यह हमला हुआ है. इधर, मैरवा में गोलीबारी की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को पटना भिजवाए. उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही घायल को पटना पीएमसीएच भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - सुदर्शन राम, नगर थाना अध्यक्ष, सिवान.

व्यवसायी को भी मारी गोली: बता दें कि इसी महीने बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को भी गोली मार दी थी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की थी. जहां घायल व्यवसायी की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय किशोर के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.

इसे भी पढ़े- Siwan Crime News: बड़हरिया में दुकान बंदकर घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.