सिवान: बिहार के सिवान में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहां दो लोगों को शौच करने के दौरान गोली मारी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव के पास सड़क किनारे रात 10:00 बजे के आसपास लोग हमेशा की तरह शौच करने गए थे. तभी एक मकान की छत से गोली चला दी गई. जिसमें एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए हैं.
पढ़ें-Siwan crime News: मटन खाने को लेकर विवाद में गोलीबारी, चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारी दो गोली
सिवान में शौच को लेकर गोलीबारी: घायल शख्स की पहचान अरविंद कुमार शर्मा पिता पर मेघनाथ शर्मा बड़हरिया के निवासी के रूप में हुई है. घायल महिला की पहचान विद्यावती देवी के रूप में हुई है. पुलिस एव आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
किसने चलाई गोली?: बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव में शौच करने गए महिला पुरुष को सड़क के सटे मकान से गोली मार दी गई है. घायल वीधावती देवी ने बताया कि वह रोज की तरह सड़क पर शौच करने गई थी, तभी पहले छत से ईंट-पत्थर चलाया गया, उसके बाद गोली मार दी गई. जब वो लोग शौच करने जाते हैं तो हमेशा उसके छत से ईंट पत्थर महिलाओं पर चलाया जाता था. महिला का कहना है कि मकान में रहने वाले गुलाम अली के द्वारा गोली चलाई गई है.
"वह लोग बड़हरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले हैं और अभी तीन भेड़िया में जमीन खरीद कर अपना मकान बनाया है. सड़क पर शौच करने से उन लोगों को दिक्कत है जिसको लेकर पहले ईंट-पत्थर चलाया गया फिर गोली मार दी गई है." -विद्यावती देवी, पीड़ित
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल: वहीं घायल व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही वह शौच करके घर जा रहे थे तभी अचानक आवाज हुई और उसके पैर में गोली लग गई. पहले उसे लगा कि पत्थर से चोट लगी है लेकिन गोली की आवाज सुनकर उसने चिल्लाया की मुझे गोली लग गयी है. इसको सुनते ही सारे लोग अपने अपने घरों में भागे आए और उसे अपने घर गए. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस: सीवान बड़हरिया में शौच करने गए महिला पुरुष को गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल भर्ती कराया है. घायलों के फर्द बयान पर मामले की जांच में जुट गई है.