ETV Bharat / state

सिवान में मौर्य एक्सप्रेस के AC कोच में भीषण चोरी, लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर, सो रहे थे कोच अटेंडेंट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 10:54 AM IST

Theft In Maurya Express: सिवान में मौर्य एक्सप्रेस में एकसाथ कई एसी कोच में भीषण चोरी की घटना सामने आई है. चोर ट्रेन से अपने साथ लाखों के सामान लेकर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवान: बिहार के सिवान में मौर्य एक्सप्रेस के कई कोच में भीषण चोरी हुई है. चोर लाखों का सामान ले अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस एसी1, एसी2, बी5 कोच में सिवान और छपरा के पैसेंजर सफर कर रहे थे. जिसमे सिवान के जा रहे अजीत कुमार दुबे अपने परिवार के साथ एसी2 में सफर कर रहे थे, तभी जसीडीह के बाद जैसे ही सुबह करीब 6 बजे उनकी ट्रेन बड़हिया पहुंची तो उन्होंने ने अपनी पत्नी को जगाया और देखा की उनका समान बिखड़ा पड़ा है.

मोबाइल के साथ नगदी ले फरार हुए चोर: सामान को देखने के बाद अजीत ने अपना पर्स चेक किया, जिसमें से तीन मोबाइल और एटीएम कार्ड, सहीत 20 हजार रुपये कैश गायब था. वहीं बर्थ नम्बर 16 पर सफर कर रही छपरा की नुरुल आफरीन खान का भी फोन सहित कई कीमती सामान चोरी हुआ है. कमाल की बात यह रही कि एक साथ तीन ऐसी कोच में इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

चोरों ने किया नशीली वस्तु का छिड़काव: कोच अटेंटेड के नाक नीचे से चोर सामान लेकर फुर हो गए और उन्हें खबर भी नहीं हुई. सभी डयूटी के दैरान सोने और आराम करने में इतने व्यस्त थे किसी को कुछ खबर नहीं हुई. वही पीड़ित शख्स अजीत कुमार ने बताया कि रास्ते मे उतर कर कम्प्लेन करने में वो लोग असर्मथ थे. तब सिवान रेलवे स्टेशन आकर कम्प्लेन किया गया. चोरों ने नशा जैसा कुछ छिड़काव कर दिया जिस से कुछ समझ नहीं आया. सब लोग सो गए, जब आंख खुली तो देखा कि समान तीतर-बीतर हुआ है और कीमती सामान चोरी हो गए हैं.

"घटना के बाद सबसे पहले मेने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. जिस पर मुझे सिवान स्टेशन पहुंच कर लिखित कम्प्लेन करने की सलाह दी गयी. चोरों ने किसी बेहोश करने वाली किसी चीज का छिड़काव किया जिसके बाद सभी सो गए."-अजीत कुमार दुबे, पीड़ित

क्या कहता है कोच अटेंडेन्ट: कोच एटेडेंट हरि सिंह ने बताया कि तीन-चार कोच के यात्रियों का समान चोरी हुआ है. वहीं इतनी बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया और स्कोर्ट पार्टी एवं कोच एटेंडेंट को भनक तक नहीं लगी. मामले पर रेल एसपी मुजफ्फपुर डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पीड़ित यात्री का आवेदन उसके इलाके के थाना क्षेत्र में भेज दिया जाएगा. वहां पर ही इस मामले की जांच की जाएगी.

"घटना के समय कोई भी स्कोर्ट पार्टी वहां मौजूद नहीं था. सभी कर्मचारी सोए हुए थे उसी समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सुबह उटे के बाद लोगों को वारदात को पता चला."-हरि सिंह, कोच एटेडेंट

"पीड़ित ने मामले में आवेदन दिया है, जिसे उसके थाना क्षेत्र में भेज दिया जाएगा. वहां से ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी."-डॉ कुमार आशीष, रेल एसपी, मुजफ्फपुर


पढ़ें-Siwan News: बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, लाखों के सामान और नकदी पर किया हाथ साफ

पढ़ें-Siwan Crime: पांच घरों से 25 लाख के जेवर लेकर भागे चोर, बेफिक्र होकर सोते रहे घर वाले

सिवान: बिहार के सिवान में मौर्य एक्सप्रेस के कई कोच में भीषण चोरी हुई है. चोर लाखों का सामान ले अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस एसी1, एसी2, बी5 कोच में सिवान और छपरा के पैसेंजर सफर कर रहे थे. जिसमे सिवान के जा रहे अजीत कुमार दुबे अपने परिवार के साथ एसी2 में सफर कर रहे थे, तभी जसीडीह के बाद जैसे ही सुबह करीब 6 बजे उनकी ट्रेन बड़हिया पहुंची तो उन्होंने ने अपनी पत्नी को जगाया और देखा की उनका समान बिखड़ा पड़ा है.

मोबाइल के साथ नगदी ले फरार हुए चोर: सामान को देखने के बाद अजीत ने अपना पर्स चेक किया, जिसमें से तीन मोबाइल और एटीएम कार्ड, सहीत 20 हजार रुपये कैश गायब था. वहीं बर्थ नम्बर 16 पर सफर कर रही छपरा की नुरुल आफरीन खान का भी फोन सहित कई कीमती सामान चोरी हुआ है. कमाल की बात यह रही कि एक साथ तीन ऐसी कोच में इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

चोरों ने किया नशीली वस्तु का छिड़काव: कोच अटेंटेड के नाक नीचे से चोर सामान लेकर फुर हो गए और उन्हें खबर भी नहीं हुई. सभी डयूटी के दैरान सोने और आराम करने में इतने व्यस्त थे किसी को कुछ खबर नहीं हुई. वही पीड़ित शख्स अजीत कुमार ने बताया कि रास्ते मे उतर कर कम्प्लेन करने में वो लोग असर्मथ थे. तब सिवान रेलवे स्टेशन आकर कम्प्लेन किया गया. चोरों ने नशा जैसा कुछ छिड़काव कर दिया जिस से कुछ समझ नहीं आया. सब लोग सो गए, जब आंख खुली तो देखा कि समान तीतर-बीतर हुआ है और कीमती सामान चोरी हो गए हैं.

"घटना के बाद सबसे पहले मेने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. जिस पर मुझे सिवान स्टेशन पहुंच कर लिखित कम्प्लेन करने की सलाह दी गयी. चोरों ने किसी बेहोश करने वाली किसी चीज का छिड़काव किया जिसके बाद सभी सो गए."-अजीत कुमार दुबे, पीड़ित

क्या कहता है कोच अटेंडेन्ट: कोच एटेडेंट हरि सिंह ने बताया कि तीन-चार कोच के यात्रियों का समान चोरी हुआ है. वहीं इतनी बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया और स्कोर्ट पार्टी एवं कोच एटेंडेंट को भनक तक नहीं लगी. मामले पर रेल एसपी मुजफ्फपुर डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पीड़ित यात्री का आवेदन उसके इलाके के थाना क्षेत्र में भेज दिया जाएगा. वहां पर ही इस मामले की जांच की जाएगी.

"घटना के समय कोई भी स्कोर्ट पार्टी वहां मौजूद नहीं था. सभी कर्मचारी सोए हुए थे उसी समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सुबह उटे के बाद लोगों को वारदात को पता चला."-हरि सिंह, कोच एटेडेंट

"पीड़ित ने मामले में आवेदन दिया है, जिसे उसके थाना क्षेत्र में भेज दिया जाएगा. वहां से ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी."-डॉ कुमार आशीष, रेल एसपी, मुजफ्फपुर


पढ़ें-Siwan News: बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, लाखों के सामान और नकदी पर किया हाथ साफ

पढ़ें-Siwan Crime: पांच घरों से 25 लाख के जेवर लेकर भागे चोर, बेफिक्र होकर सोते रहे घर वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.