ETV Bharat / state

सिवान का DEO करोड़ों का मालिक, ग्रेटर नोएडा में है 4 आलीशान फ्लैट - ETV bharat news

Siwan DEO Mithilesh Kumar : बिहार के सिवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में सिवान का शिक्षा पदाधिकारी करोड़ों के चल अचल संपत्ति का मालिक निकाला है. डीईओ के पटना और सिवान समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अब तक डीईओ के आवास और कार्यालय से 14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में निगरानी विभाग की छापेमारी
सिवान में निगरानी विभाग की छापेमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 11:01 PM IST

सिवान: सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के आवास पर निगरानी विभाग की जांच चल रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर टीम जांच कर रही है. शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर टीम जांच कर रही है. टीम उनके कमरे में दस्तावेज को खंगाल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के ऑफिस और आवास से अबतक 14 लाख रुपये बरामद हुए हैं. जबकि करोड़ों रुपये के अचल संपत्ति का पता चला है.

सिवान के DEO निकाला करोड़ों का मालिक: सिवान का भ्रष्ट शिक्षा पदाधिकारी करोड़ों रुपए के चल अचल संपत्ति का मालिक है. विशेष निगरानी इकाई के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर आय से अधिक संपति मामले बड़ी कार्रवाई की गई है. छापेमारी में टीम को ग्रेटर नोएडा में 04 फ्लैट, औरंगाबाद में 05 भू-खण्ड और पटना में 01 फ्लैट एवं दो भू-खण्ड के कागजात मिले हैं. अब तक एक करोड़ अट्ठासी लाख 92 हजार नौ सौ सत्तर रुपया और 7 बैंक खातों में जमा शेष राशि अट्ठाइस लाख अट्ठासी हजार दो सौ चौदह रुपया बरामद किये गये है.

"अभी छापेमारी की जा रही है. जब तक काम जांच पूरी नहीं होती कुछ भी बताना संभव नहीं है. पटना समेत सिवान में 10 सदस्यों की टीम कार्रवाई कर रही है." -इकबाल मेहंदी, पुलिस निरीक्षक, निगरानी

ग्रेटर नोएडा में चार आलीशान फ्लैट के मिले कागजात: शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार खिलाफ गोपनीय जांच भी की गई थी. आज वारंट लेकर उनके सिवान आवास, पटना आवास और कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था. सिवान में छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा कैश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. वहीं, बिहार के तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पटना में दो जगह और सिवान में छापेमारी चल रही है. अभी भी छापेमारी की जारी है.

सिवान: सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के आवास पर निगरानी विभाग की जांच चल रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर टीम जांच कर रही है. शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर टीम जांच कर रही है. टीम उनके कमरे में दस्तावेज को खंगाल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के ऑफिस और आवास से अबतक 14 लाख रुपये बरामद हुए हैं. जबकि करोड़ों रुपये के अचल संपत्ति का पता चला है.

सिवान के DEO निकाला करोड़ों का मालिक: सिवान का भ्रष्ट शिक्षा पदाधिकारी करोड़ों रुपए के चल अचल संपत्ति का मालिक है. विशेष निगरानी इकाई के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर आय से अधिक संपति मामले बड़ी कार्रवाई की गई है. छापेमारी में टीम को ग्रेटर नोएडा में 04 फ्लैट, औरंगाबाद में 05 भू-खण्ड और पटना में 01 फ्लैट एवं दो भू-खण्ड के कागजात मिले हैं. अब तक एक करोड़ अट्ठासी लाख 92 हजार नौ सौ सत्तर रुपया और 7 बैंक खातों में जमा शेष राशि अट्ठाइस लाख अट्ठासी हजार दो सौ चौदह रुपया बरामद किये गये है.

"अभी छापेमारी की जा रही है. जब तक काम जांच पूरी नहीं होती कुछ भी बताना संभव नहीं है. पटना समेत सिवान में 10 सदस्यों की टीम कार्रवाई कर रही है." -इकबाल मेहंदी, पुलिस निरीक्षक, निगरानी

ग्रेटर नोएडा में चार आलीशान फ्लैट के मिले कागजात: शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार खिलाफ गोपनीय जांच भी की गई थी. आज वारंट लेकर उनके सिवान आवास, पटना आवास और कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था. सिवान में छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा कैश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. वहीं, बिहार के तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पटना में दो जगह और सिवान में छापेमारी चल रही है. अभी भी छापेमारी की जारी है.

ये भी पढ़ें :

धनकुबेर DEO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, सिवान में पोस्टेड है मिथिलेश कुमार

सिवान DM ऑफिस में निगरानी का छापा, 1 लाख घूस लेते रंगे हाथ बड़ा बाबू गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.