सिवानः बिहार के सिवान में सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से मुफ्फसिल थाना इलाका का नूरुद्दीन पुर गांव थर्रा उठा. जहां दो की संख्या में आये अपराधियों ने एक मवेशी सप्लायर को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में सप्लायर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Firing in Siwan: कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन को घर में घुसकर मारी गोली, बाल-बाल बची जान
बदमाशों ने मवेशी सप्लायर को मारी गोलीः मवेशी सप्लायर की पहचान नन्दू यादव के रुप में हुई है, जो राजघाट गांव मीरगंज थाना जिला गोपालगंज का रहने वाला है. आज सुबह अपराधियों ने उसे उस वक्त गोली मार दी, जब वह एक पिकअप पर मवेशी लाद कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन पुर गांव पहुंचा था, आपको बता दें कि मवेशी सप्लायर नंदू मवेशी खरीद बिक्री का काम करता है, इसे लेकर हमेशा उसका सिवान आना जाना रहता था.
अपराधियों और सप्लायर में हुई बकझकः बताया जाता है कि आज जैसे ही वो सुबह-सुबह नूरुद्दीनपुर गांव पहुंचा, पहले से घात लगाए दो की संख्या में अपराधियों ने उसे पर पिस्तौल तान दी और उसे मवेशी उतारने को कहा, जिसके बाद मवेशी सप्लायर नंदू यादव से अपराधियों की बकझक हो गई और बदमाशों ने उसे गोली मार दी. उसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. फिलहाल घटना के सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः गोलीबारी की घटना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, वही डयूटी पर मौजुद मुंशी कयामुद्दीन अली ने बताया कि मवेशी उतारने को लेकर के अपराधियों ने नंदू कुमार यादव को गोली मारी है. उसको इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
"मवेशी सप्लायर हैं, नंदू कुमार यादव उनको गोली मारी गई है. उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- कयामुद्दीन अली, मुंशी