सिवान: जिले में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मामला नौतन थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में अपने मुर्गी फार्म में बुजुर्ग महिला सोई हुई थी, इसी बीच रात में अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.
पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सिवान में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या: मृतक महिला की पहचान गोपालगंज जिले के हथूवा थाना क्षेत्र चैनपुर गांव के रहने वाली 85 वर्षीय नंदू लारी कुंवर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के बेटे धनंजय राय ने बताया कि मुर्गी फार्म को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था.
"बार-बार मुर्गी फार्म बंद करने के लिए धमकियां मिल रही थीं. जान से मार देने की धमकी पहले भी कई बार मिल चुकी थी. मां रोज की तरह बीती रात भी अपने मुर्गी फार्म पर सोई थी तो उन लोगों के द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गयी."- मृतक महिला का बेटा
पुलिस कर रही जांच: परिजनों ने बताया कि महिला के शव को सबसे पहले कुछ ग्रामीणों ने देखा था. जब ग्रामीण मुर्गी फार्म की तरफ से गुजर रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन आनन-फानन में मुर्गी फार्म पहुंचे तो देखा की महिला की हत्या कर दी गई है. आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर नौतन थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.
"यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी तो बख्शा नहीं जाएगा."- अभिषेक कुमार,नौतन थाना प्रभारी