ETV Bharat / state

Siwan Crime : सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या, सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव - सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या

बिहार के सिवान में ट्रॉली बैग में शव बरामद (Dead Body Found In A Trolley Bag In Siwan) किया गया. मृतक 60 वर्षीय वृद्ध है, जिसकी पहचान कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. सुबह सुबह ट्रॉली बैग में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 12:28 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सुबह-सुबह सड़क किनारे पड़ा ट्रॉली बैग से शव बरामद (Dead body found in Siwan) किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, बैग में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. हर ओर एक ही चर्चा है कि आखिर बैग में शव डालकर किसने सड़क किनारे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Murder News: युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी कर चलाता था घर

सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या : घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शव 60 वर्षीय वृद्ध का है, जिसकी पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई. हरे कृष्ण तिवारी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महराजगंज थाना पोखरा गांव के समीप हाइवे के किनारे एक ट्रॉली बैग देखा गया. आते-जाते लोगों की नजर पड़ी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को लगा कि कोई चोर चोरी कर बैग को यहां छोड़ गया है. जब काफी देर तक बैग उसी जगह पड़ा रहा है तो लोगों ने उसे खोलकर देखा. बैग खोलते ही होश उड़ गए.

बैग खोलते ही उड़े होशः बैग खोलते ही उसमें से वृद्ध का शव मिला. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. इधर, घटना को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है.

''मृत के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह के बारे में कहा जा सकता है. मृतक जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था. इस एंगल पर भी जांच हो रही है.'' - प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष, महाराजगंज

सिवानः बिहार के सिवान में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सुबह-सुबह सड़क किनारे पड़ा ट्रॉली बैग से शव बरामद (Dead body found in Siwan) किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, बैग में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. हर ओर एक ही चर्चा है कि आखिर बैग में शव डालकर किसने सड़क किनारे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Murder News: युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी कर चलाता था घर

सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या : घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शव 60 वर्षीय वृद्ध का है, जिसकी पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई. हरे कृष्ण तिवारी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

सड़क किनारे ट्रॉली बैग में मिला शव : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महराजगंज थाना पोखरा गांव के समीप हाइवे के किनारे एक ट्रॉली बैग देखा गया. आते-जाते लोगों की नजर पड़ी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को लगा कि कोई चोर चोरी कर बैग को यहां छोड़ गया है. जब काफी देर तक बैग उसी जगह पड़ा रहा है तो लोगों ने उसे खोलकर देखा. बैग खोलते ही होश उड़ गए.

बैग खोलते ही उड़े होशः बैग खोलते ही उसमें से वृद्ध का शव मिला. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. इधर, घटना को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है.

''मृत के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह के बारे में कहा जा सकता है. मृतक जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था. इस एंगल पर भी जांच हो रही है.'' - प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष, महाराजगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.