सिवान: कोरोना के वैक्सीनेशन का इंतजार खत्म हो गया है. आज सीवान के दस बूथों पर टीका लगाया जा रहा है. आठ सरकारी अस्पताल तो वहीं, दो निजी हॉस्पिटल में टीकाकरण को लेकर बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. एक बूथों पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी की जा रही है. सीवान के आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान सदर अस्पताल, महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल, बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दारौंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो निजी अस्पतालों साई स्पेशियलिटी सेंटर और आदर्श मेटरनिटी सेंटर में वैक्सीन लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में एक साथ 300 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन, पटना में सीएम, स्वास्थ्यमंत्री रहे मौजूद
कोविड- 19 टीकाकरण को लेकर बूथों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर के साथा सजावट किया गया है. टीकाकरण केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था भी की गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें: 'मानव जब जोर लगाता है...' राष्ट्रकवि की ये कविता पढ़ PM मोदी ने बढ़ाया हौसला, भावुक भी हुए
बता दें कि कोविन पोर्टल पर सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से कुल 15 हजार 718 कर्मियों को निबंधित किया गया है. इसमें 1672 निजी स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि सिवान में पहला टीका नाइट गार्ड और सफाई कर्मचारी विजय कुमार को लगाया जाएगा.