ETV Bharat / state

सिवान में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर रोक, नेता और जिला प्रशासन के बीच तनाव, धारा 144 लागू

Ban On Installing Ambedkar Statue In Siwan: सिवान में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया है. इसको लेकर नेताओं और प्रशासन के बीच तनाव का माहौल हो गया है. इसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती करते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 4:44 PM IST

सिवान में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर रोक लगने के बाद जुटे भाकपा माले के नेता

सिवानः बिहार के सिवान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर भाकपा माले और जिला प्रशासन के बीच तनाव का माहौल हो गया है. विवाद को बढ़ते देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती करते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. हालांकि भाकपा माले के नेता लगातार डटे हुए हैं.

असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था चबूतराः मामला जिले के दरौली प्रखंड परिसर का बताया जा रहा है. दरअसल, भाकपा माले की ओर से उक्त स्थल पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए चबूतरा बनाया गया था, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. 6 दिसंबर को अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. बुधवार को जैसी ही भाकपा माले प्रतिमा लगाने के लिए पहुंचा, जिला प्रशासन की ओर से रोक दिया गया.

बिना अनुमति प्रतिमा लगाने की कोशिशः सिवान एसडीपीओ सुनील कुमार की ओर से प्रखंड में चार किमी की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया. इस दौरान उक्त क्षेत्र में किसी भी पार्टी के द्वारा कोई जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित की जा रही थी. इसलिए इसपर रोक लगा दिया गया है. भाकपा माले की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. 5 दिसंबर सुबह 5 बजे से 6 दिसंबर के रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

जिला प्रशासन की ओर से आदेश पत्र
जिला प्रशासन की ओर से आदेश पत्र

विधायक ने जताया विरोधः जीरादेई से भाकपा माले विधायक अमरजीत कुमार ने प्रशासन के आदेश का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार से बात की गई है. सरकार ने इसको लेकर आश्वासन दिया है, लेकिन जिला प्रशासन नहीं मान रही है. विधायक का कहना है कि आज अंबेडकर की पुण्यतिथि है. प्रतिमा लगाने का परमिशन नहीं दिया जा रहा है तो कम से कम जुलूस निकालने का परमिशन दिया जाए. जुलूस शांतिपूर्ण निकाला जाएगा. विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी जाती है फिर भी जुलूस निकाला जाएगा.

"केंद्र नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम करने के लिए आदेश दिया गया था. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने का कार्यक्रम था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से रोक दिया गया है. सरकार से इस बारे में बात की गई, लेकिन प्रशासन नहीं मान रही है. प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं मिलती है तो कम से कम आज के दिन जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए." -अमरजीत कुमार, भाकपा माले विधायक, जीरादेई

ये भी पढ़ेंः

सिवान में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर रोक लगने के बाद जुटे भाकपा माले के नेता

सिवानः बिहार के सिवान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर भाकपा माले और जिला प्रशासन के बीच तनाव का माहौल हो गया है. विवाद को बढ़ते देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती करते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. हालांकि भाकपा माले के नेता लगातार डटे हुए हैं.

असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था चबूतराः मामला जिले के दरौली प्रखंड परिसर का बताया जा रहा है. दरअसल, भाकपा माले की ओर से उक्त स्थल पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए चबूतरा बनाया गया था, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. 6 दिसंबर को अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. बुधवार को जैसी ही भाकपा माले प्रतिमा लगाने के लिए पहुंचा, जिला प्रशासन की ओर से रोक दिया गया.

बिना अनुमति प्रतिमा लगाने की कोशिशः सिवान एसडीपीओ सुनील कुमार की ओर से प्रखंड में चार किमी की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया. इस दौरान उक्त क्षेत्र में किसी भी पार्टी के द्वारा कोई जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित की जा रही थी. इसलिए इसपर रोक लगा दिया गया है. भाकपा माले की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. 5 दिसंबर सुबह 5 बजे से 6 दिसंबर के रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

जिला प्रशासन की ओर से आदेश पत्र
जिला प्रशासन की ओर से आदेश पत्र

विधायक ने जताया विरोधः जीरादेई से भाकपा माले विधायक अमरजीत कुमार ने प्रशासन के आदेश का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार से बात की गई है. सरकार ने इसको लेकर आश्वासन दिया है, लेकिन जिला प्रशासन नहीं मान रही है. विधायक का कहना है कि आज अंबेडकर की पुण्यतिथि है. प्रतिमा लगाने का परमिशन नहीं दिया जा रहा है तो कम से कम जुलूस निकालने का परमिशन दिया जाए. जुलूस शांतिपूर्ण निकाला जाएगा. विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी जाती है फिर भी जुलूस निकाला जाएगा.

"केंद्र नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम करने के लिए आदेश दिया गया था. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने का कार्यक्रम था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से रोक दिया गया है. सरकार से इस बारे में बात की गई, लेकिन प्रशासन नहीं मान रही है. प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं मिलती है तो कम से कम आज के दिन जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए." -अमरजीत कुमार, भाकपा माले विधायक, जीरादेई

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 6, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.