सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई. शहर के 21 केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में लिखित परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 8,894 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 6,327 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि 2,567 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. दो अभ्यर्थियों को कदाचार करने पर अयोग्य घोषित करते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का हुआ पालन
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश कराया गया. परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई. जो स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. वहीं कदाचार के आरोप में इस्लामिया हाईस्कूल केंद्र और आदर्श वीएम मध्य विद्यालय से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
परीक्षा केंद्रों पर रही पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई थी. कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, बैग, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसकी जांच वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान की गई.