ETV Bharat / state

बाइक की हेडलाइट में छिपा था कोबरा, सांप देखकर राइडर की बंध गई घिग्घी - सिवान में बाइक की हेडलाइट के अंदर मिला कोबरा सांप

जिले में एक युवक की बाइक की हेडलाइट के अंदर कोबरा सांप छिपकर बैठा था. सांप के मिलने की खबर से आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए. बाइक मैकेनिक हिम्मत जुटाते हुए कड़ी मशक्कत कर किसी तरह सांप को बाहर निकाला.

patna
बाइक की हेडलाइट के अंदर मिला कोबरा सांप
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:51 AM IST

सिवान: जिले के असांव बाजार में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिला. जहां, एक युवक की बाइक की हेडलाइट के अंदर कोबरा सांप मिला. गनीमत रही कि इस सांप ने युवक को डसा नहीं. वहीं, बाजार के एक बाइक मैकेनिक ने हिम्मत दिखा कर सांप को बाहर निकाला. जिसपर लोग उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें..आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत स्थिर, बैठकर कर रहे बात

सांप देश सकते में आया चालक
इस अजीबोगरीब घटना पर जानकारी देते हुए बाइक मैकेनिक मंटू मिस्त्री ने बताया कि दरौली प्रखंड के एक युवक की बाइक की हेडलाइट के अंदर सांप घुसा हुआ था, जिसका बाइक सवार को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. लेकिन जब युवक की नजर अचानक हेडलाइट के अंदर पड़ी तो वहां का नजारा देख वो डर गया. आनन-फानन में युवक असांव बाजार पहुचकर हेड लाइट के अंदर घुसे सांप निकालने का अनुरोध मैकेनिक से किया.

ये भी पढ़ें..सीरम आग हादसा : ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

बाइक मैकेनिक ने हिम्मत जुटा निकाला सांप
मेकेनिक हिम्मत जुटाटे हुए कड़ी मशक्कत कर किसी तरह सांप को बाहर निकाला. हालांकि, निकालने के क्रम में सांप हल्का जख्मी भी हो गया. इधर सांप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी.

सिवान: जिले के असांव बाजार में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिला. जहां, एक युवक की बाइक की हेडलाइट के अंदर कोबरा सांप मिला. गनीमत रही कि इस सांप ने युवक को डसा नहीं. वहीं, बाजार के एक बाइक मैकेनिक ने हिम्मत दिखा कर सांप को बाहर निकाला. जिसपर लोग उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें..आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत स्थिर, बैठकर कर रहे बात

सांप देश सकते में आया चालक
इस अजीबोगरीब घटना पर जानकारी देते हुए बाइक मैकेनिक मंटू मिस्त्री ने बताया कि दरौली प्रखंड के एक युवक की बाइक की हेडलाइट के अंदर सांप घुसा हुआ था, जिसका बाइक सवार को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. लेकिन जब युवक की नजर अचानक हेडलाइट के अंदर पड़ी तो वहां का नजारा देख वो डर गया. आनन-फानन में युवक असांव बाजार पहुचकर हेड लाइट के अंदर घुसे सांप निकालने का अनुरोध मैकेनिक से किया.

ये भी पढ़ें..सीरम आग हादसा : ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

बाइक मैकेनिक ने हिम्मत जुटा निकाला सांप
मेकेनिक हिम्मत जुटाटे हुए कड़ी मशक्कत कर किसी तरह सांप को बाहर निकाला. हालांकि, निकालने के क्रम में सांप हल्का जख्मी भी हो गया. इधर सांप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.