ETV Bharat / state

CM नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, बोले- महिलाओं को शिक्षित करने से ही कम होगा प्रजनन दर

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 8:47 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देने का प्रयास किया है. हमने तय कर लिया है कि हरेक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करेंगे. इस क्रम में 6000 विद्यालयों की स्थापना हो गई है.

सिवान
सिवान

सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सिवान पहुंचे. यहां उन्होंने भागवानपुर प्रखंड स्थित बहियारा में आयोजित जागरुकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कई बातें कही.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्षेत्रफल के अनुपात में आबादी काफी बढ़ रही है. जब आप लोगों ने काम सौंपा था तो प्रजनन दर 4.2 प्रतिशत था, अब 3.2 पर आया है, लेकिन उससे काम नहीं चलेगा. हमारी आबादी बढ़ती जा रही है और इलाका तो वही 94 हजार वर्ग किलोमीटर रहेगा. देश में जो प्रजनन दर है उससे ज्यादा राज्य में है. इसलिए हमारी सरकार उस पर काम करना शुरू कर दी है.

सिवान
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार

महिला शिक्षा पर जोर
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अनुसंधान किया तो सामने आया कि यदि महिला शिक्षित है तो प्रजनन दर कम है. इसी कारण से हमने महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देने का प्रयास किया है. हमने तय कर लिया है कि हरेक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करेंगे. इस क्रम में 6000 विद्यालयों की स्थापना हो गई है. बांकी बचे पंचायतों में अगले साल के अप्रैल महीने तक हर जगह नौवें क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन

पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
सीएम ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व भागवानपुर के बहियरा पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. पोखरा निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. उसके बाद बहियरा गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक कुंए के जीर्णोद्धार सहित विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

महिला शिक्षा को लेकर बोले सीएम नीतीश कुमार

पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को प्रेरित
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जल-जीवन-हरियाली यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को सचेत करना है. जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी मिलता रहे. इस अभियान के तहत अगले 3 सालों में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने की दिशा में अनेक कार्य किये जायेंगे. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत हम पूरे बिहार में जाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे.

सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सिवान पहुंचे. यहां उन्होंने भागवानपुर प्रखंड स्थित बहियारा में आयोजित जागरुकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कई बातें कही.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्षेत्रफल के अनुपात में आबादी काफी बढ़ रही है. जब आप लोगों ने काम सौंपा था तो प्रजनन दर 4.2 प्रतिशत था, अब 3.2 पर आया है, लेकिन उससे काम नहीं चलेगा. हमारी आबादी बढ़ती जा रही है और इलाका तो वही 94 हजार वर्ग किलोमीटर रहेगा. देश में जो प्रजनन दर है उससे ज्यादा राज्य में है. इसलिए हमारी सरकार उस पर काम करना शुरू कर दी है.

सिवान
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार

महिला शिक्षा पर जोर
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अनुसंधान किया तो सामने आया कि यदि महिला शिक्षित है तो प्रजनन दर कम है. इसी कारण से हमने महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देने का प्रयास किया है. हमने तय कर लिया है कि हरेक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करेंगे. इस क्रम में 6000 विद्यालयों की स्थापना हो गई है. बांकी बचे पंचायतों में अगले साल के अप्रैल महीने तक हर जगह नौवें क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन

पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
सीएम ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व भागवानपुर के बहियरा पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. पोखरा निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. उसके बाद बहियरा गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक कुंए के जीर्णोद्धार सहित विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

महिला शिक्षा को लेकर बोले सीएम नीतीश कुमार

पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को प्रेरित
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जल-जीवन-हरियाली यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को सचेत करना है. जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी मिलता रहे. इस अभियान के तहत अगले 3 सालों में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने की दिशा में अनेक कार्य किये जायेंगे. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत हम पूरे बिहार में जाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे.

Intro:जलवायु एवं पर्यावरण में बदलाव से हो रही है समस्याएं : मुख्यमंत्री


बिहार के सिवान के भागवानपुर हाट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान जिले के भागवानपुर प्रखंड स्थित बहियारा में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत आयोजित जागरूकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया| मुख्यमंत्री ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया,सराण प्रमंडल के आयुक्त  आर एन चोमुथू पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया|मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान,आज किये गये उद्घाटन एवं शिलान्यास से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया|सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवानपुर के बहियरा पोखरा के जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया,पोखरा निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया|ततपश्चात बहियरा गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक कुंए के जीर्णोद्धार सहित विकास कार्यों का भी जायजा लिया|जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सिवान के बहियारा से जल-जीवन-हरियाली यात्रा शुरुआत की है, हमने हर यात्रा की शुरुआत सिवान से ही की है|इस यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को सचेत करना है जिससे  हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी मिलता रहे|इस अभियान के तहत अगले 3 वर्षो में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने की दिशा में अनेक कार्य किये जायेंगे|जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत हम पूरे बिहार में जाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के प्रति लोंगो को प्रेरित करेंगे|जलवायु परिवर्तन के कारण कई जगहों पर पर्यावरण में बदलाव होने से समस्याएं उत्पन्न हो गई है,उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कुओं के साथ ही आहर-पाइन, तालाब का जीर्णोद्धार एवं उसे अतिक्रमणमुक्त करने सहित 11 कामों को जल-जीवन-हरियाली अभियान से जोड़ा गया है|इसके अलावा सार्वजनिक चापाकल को भी मेंटेन किया जाएगा,बहियारा तालाब मुझे काफी अच्छा लगा|एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में जापान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित मियांवाकी तकनीक का उपयोग कर 256 पौधे लगाये गये हैं|इस तकनीक के जरिये 2 साल में ही पेड़ की ऊंचाई 10 साल के बराबर हो जाती है|इस बार फरवरी माह में जो बच्चे मुख्यमंत्री आवास का भ्रमण करने आएंगे, उन्हें भी इस प्रयोग को दिखाया जाएगा,हमने डीएम को भी इस तकनीक को अधिक से अधिक उपयोग में लाने का सुझाव दिया है|मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष तक पूरे बिहार में हर घर तक नल का जल उपलब्ध करा देंगे,नल का जल शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल है इसलिए इसका दुरुपयोग न करें|पूरे देश मे शौचालय निर्माण का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है,लोगों को खुले में शौच से मुक्ति और पीने का अगर स्वच्छ पानी मिल जाय तो 90 प्रतिशत बीमारियों से उन्हें छुटकारा मिल जाएगा|सात निश्चय योजना के तहत जो काम हो रहे हैं, उसकी माॅनिटरिंग मुख्य सचिव के स्तर से की जा रही है,हर इच्छुक परिवार तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हमने दिसंबर 2018 तक निर्धारित किया था, जिसे तय समय से दो माह पहले ही पहुंचा दिया गया|हर घर बिजली योजना को अपनाये जाने के बाद केंद्र ने अब वर्ष 2024 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है,उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा ही अक्षय ऊर्जा है जो हमें पृथ्वी का अस्तित्व बरकरार रहने तक सदैव मिलती रहेगी|ग्रिड के माध्यम से हम जो बिजली पहुंचा रहे हैं, उसकी एक समय सीमा है,क्योंकि कोयले का सीमित भंडार है,इसलिए सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे|सही मायने में सौर ऊर्जा ही असली ऊर्जा है जिसे लोग नकली ऊर्जा समझ रहे हैं,इसके लिए सबसे पहले सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट लगाने के बाद लोगों को अपने-अपने घरों पर सोलर प्लेट लगाने के लिए हमलोग प्रेरित करेंगे|विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या प्रतिवर्ष 30 लाख है,दुनिया भर में जितनी मौतें होती हैं, उसमें 15.3 प्रतिशत मौत शराब पीने के कारण हुआ करती हैं| शराब सेवन के कारण दुनिया भर में 18 प्रतिशत आत्महत्या, 18 प्रतिशत आपसी झगड़े, 27 प्रतिशत सड़क दुर्घटना, 13 प्रतिशत मिर्गी, 48 प्रतिशत लीवर की बीमारी, 26 प्रतिशत माउथ कैंसर और 20 प्रतिशत टीबी की बीमारी होती है|मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के कारण कुछ लोग परमानेंट मेरे खिलाफ हैं,लेकिन इस मसले पर हम कभी समझौता नहीं करेंगे|वर्ष 2017 में शराबबंदी के पक्ष में जबकि 2018 में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ हमलोगों ने मानव श्रृंखला बनायी थी, हमलोगों ने पुनः यह निर्णय लिया है कि 19 जनवरी 2020 को शराबबंदी के पक्ष में, दहेज प्रथा-बाल विवाह के खिलाफ एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला बनायेंगे,जो पूर्व में बनी मानव श्रृंखला के सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा|19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में एक दूसरे का हाथ पकड़कर 45 मिनट तक पूरे बिहार के लोग दुनिया को जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने का संदेश देंगे| जनसभा में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हाथ उठाकर मानव श्रृंखला में शामिल होने का संकल्प लिया|जनसभा को पर्यटन मंत्री सह सिवान जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार, सांसद जरार्दन सिंह सिग्रिवाल कविता सिंह, विधायक श्री हेम नारायण सह,विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, विधायक श्याम बहादुर सिंह , ब्यास देव सिंह। मुख्य सचिव दीपक कुमार,पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय एवं तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार ने भी संबोधित किया|Body:With vo Conclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.