सिवान: जिले में सिवान मेडिकल कॉलेज भवन के लिए नीतीश सरकार ने 568 करोड़ की मंजूरी दे दी है. एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन हो सकेगा. इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की भी पढ़ाई हो सकेगी.
कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू
सिवान में सरकारी मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण कार्य अब जल्द शुरू हो सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम के डीपीआर को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 568 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई है.
कैबिनेट ने दी मंजूरी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिवान में बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास के भवन निर्माण, मशीनों उपकरणों की खरीद करने की मंजूरी कैबिनेट ने पहले ही दे दी है. सिवान में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्र प्रायोजित योजना से हो रहा है. केंद्र ने अस्पताल निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये भी राज्य सरकार को दिए हैं.
एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन
सिवान मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन होना है. वहीं अस्पताल में 500 बेड उपलब्ध रहेंगे. एमसीआई के मापदंडों के मुताबिक इस संस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का प्रवाधान भी किया गया है. एमबीबीएस की सौ सीटों के अलावा यहां बीएससी नर्सिंग कॉलेज भी खुलेगा. बीएससी नर्सिंग में प्रतिवर्ष 60 छात्राओं का नामांकन होगा. नर्सिंग संस्थान में 250 बेड क्षमता का छात्रावास भवन बनाया जाएगा.