सिवान: बिहार के सिवान में कोचिंग संस्थानों में सेल टैक्स विभाग ने छापेमारी की (cell tax department raid in siwan) है. फतेहपुर बाईपास के पास स्थित सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स एवं डिप्लोमा क्लासेज कराता है. इस छापेमारी के बाद कोचिंग संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. सेल टैक्स विभाग इंटेलिजेंस की मदद से सूची तैयार कर रही है. फिलहाल 20 लाख टर्न ओभर वाले कोचिंग रडार पर हैं.
ये भी पढ़ें- सिवान में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से व्यवसायियों में मचा हड़कंप
कोचिंग संस्थान में छापेमारी: जिले के जिस कोचिंग संस्थान पर छापेमारी की गई है. वह 2019 में जीएसटी लिया था और टेक्स 2020-2021 में नहीं जमा किया. तब विभाग के द्वारा उसकी जीएसटी रद्द कर दी गयी थी. आपको बता दें कि सिवान में कोचिंग संस्थान पर सेलटैक्स की छापेमारी के बाद हड़कम्प मच गया है. शहर में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर डीएवी मोड़ के पास, रामराज्य मोड़ और मालवीय चौक के पास है. अब उन लोगों को भी कार्यवाही का डर सता रहा है.
"2019 में इस संस्थान का करोडों का टर्न ओवर था. इसके बाद 2020-21 में घटकर 30-35 लाख रुपया हो गया. जिसकी जांच भी की जाएगी. उसके बाद से टैक्स नहीं जमा किया गया और जब विभाग ने पता लगाया तो पता चला कि धड़ल्ले से ये संस्थान चल रहा है. जिसके बाद कार्यवाही की जा रही है. जांच कर नोटिस के द्वारा जवाब मांगा जाएगा."- अरविंद कुमार राम, राज्य कर सहायक आयुक्त
ये भी पढ़ें- पटना: सेल टैक्स ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ में लगी आग, अफरा-तफरी