सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) में एक आभूषण दुकान में (Jewelery Shop) में हथियार के बल पर करोड़ों की लूटपाट (Robbery) का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से 7 से 8 के संख्या में आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसते हैं और हथियार दिखाते हुए दुकान में रखे करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूट लेते हैं. ग्राहक को भी हथियार दिखाकर मोबाइल छीन लेते हैं. कुछ अपराधी हथियार लिए हुए दुकान के गेट पर राहगीरों में भी खौफ दिखाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली में स्थित अर्चना ज्वेलर्स में हुई इस भीषण डकैती में करीब 8 की संख्या में अपराधी शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ज्वेलर्स की दुकान से सारा सामान लूटने के बाद बदमाश दुकान के संचालक सुभाष प्रसाद के पैर में गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए. घायल सुभाष प्रसाद को सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: सिवान स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड: लूटे गए 5 किलो सोने के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि लूट के इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को अबतक गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 7 पिस्टल के साथ 5 किलो ज्वेलरी भी बरामद की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा गांव से एक अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बाकी अपराधियों की पहचान बताई. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव से 2 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि सिधवल गांव से ही लुटे गए 5 किलो ज्वेलरी और 7 पिस्टल बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द निवासी ओमप्रकाश साह के पुत्र सोनू साह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी नरेश यादव के पुत्र कन्हाई यादव, गोपालगंज जिला के उचका गांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला निवासी ललन चौधरी के पुत्र मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के जनजिहरा गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह के रूप में हुई है.