सिवान: बिहार के सिवान जंक्शन पर आरपीएफ की तत्परता से एक दिल्ली से लौटे यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ पैसों से भरा हुआ जैकेट बरामद किया गया है. सिवान जंक्शन पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से उतरते समय एसी कमपार्टमेंट में एक यात्री का पैसों से भरा जैकेट गलती से छूट गया और ट्रेन खुल गई. इस घटना की सूचना यात्री ने आरपीएफ को दी जिसके बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना सर्व संबंधित को नोट कराते हुए यात्री का (Money Recovered From Train At Siwan) जैकेट बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- गया जंक्शन से 61 जिंदा कछुआ बरामद, ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी
बता दें कि, गाड़ी संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कोच संख्या B6 पर गाजियाबाद से सिवान तक यात्रा कर रहे यात्री राकेश भारती गांव पश्चिम मठिया थाना गोरियाकोठी जिला सिवान के रहने वाले यात्री का सिवान जंक्शन पर उतरते समय जैकेट एवं उसमें रखा एक लाख रूपये बर्थ पर ही छूट गया. ट्रेन प्रस्थान होने के बाद जब यात्री को याद आया तो उसने तुरंत आरपीएफ सिवान से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. इस मामले में आरपीएफ द्वारा तत्काल सूचना सर्व संबंधित को नोट कराते हुए जैकेट रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी. जिसमें आरपीएफ को 10 मिनट बाद ही सफलता मिली और जैकेट रिकवर कर लिया गया.
वहीं, आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन की कोशिश करने के बाद जैकेट एवं पैसों को हेड कांस्टेबल मुनेंद्र राय से बरामद करवाया गया. पैसा ज्यादा होने की वजह से कोइ गड़बड़ी ना हो इसलिए रिकवरी के दौरान हेड कांस्टेबल प्रियरंजन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पैसों की रिकवरी कराया ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इस वीडियो कॉलिंग में यात्री को भी सामने रखा गया था. पैसा बरामद होने के बाद यात्री को सिवान बल पोस्ट पर बुलाकर उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे ने पैसा लौटा दिया है.
ये भी पढ़ें- सावधान! पटना जंक्शन पर बिना मास्क न करें ENTRY, वरना भरना होगा इतना हर्जाना
आरपीएफ सिवान की कार्रवाई में मुख्यालय से बाहर रहे हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन का अहम भूमिका होना बताया जा रहा है. वहीं पैसा मिलन के बाद यात्री ने कहा कि, मुझे उम्मीद नहीं था कि पैसा मिल पाएगा लेकिन सिवान RPF की कोशिश से मुझे पैसा वापस मिल पाया है. इसके लिए यात्री ने सिवान आरपीएफ का शुक्रिया अदा किया है
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP