ETV Bharat / state

सिवान में चोरों का आतंक, कमरे का ताला तोड़कर 7 लाख नगद और 10 लाख के आभूषण की चोरी - Theft in Siwan

सिवान में चोरों का आतंक बढ़ गया है. यहां चोरों ने एक घर के कमरों का ताला तोड़कर 7 लाख नगद और 10 लाख रुपये (Seven Lakh Cash Theft in Siwan) की संपत्ति चुरा ली. घर वालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब लोगों की नींद खुली को चोरी का पता चला.

सिवान में लाखों की नगदी और आभूषण की चोरी
सिवान में लाखों की नगदी और आभूषण की चोरी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:10 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में आजकल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गयी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी स्व. हरेराम गुप्ता के पुत्रों धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता व संतोष गुप्ता के घर में चोरी कर साढ़े सात लाख रुपये नगद और 15 लाख रुपये की संपत्ति (Cash and jewelery stolen in Siwan) चुरा ली. चोरी के बाद बदमाश आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ेंः सिवान: छठ पूजा करने गए थे घाट, चोरों ने नकदी और जेवरात घर से उड़ाए

घरवालों को चोरी की भनक तक नहीं लगीः परिजनों ने बताया कि चोर खिड़की के सहारे घर की छत पर चढ़ गये और फिर सीढ़ियों से आंगन में उतर गये. चोरों ने उन सभी कमरों को बाहर से लॉक कर दिया. इनमें धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता के परिजन सोये थे. उसके बाद एक एक कर रूम का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब सुबह उठे और रूम का दरवाजा खोला तो बाहर से बन्द था. शोर गुल मचाया तब पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला. तब घर वालों ने देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा है और कीमती सामान गायब हैं. इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी.



क्या-क्या ले गए चोरः चोरों ने बड़ी ही होशियारी से बाकी रूम का ताला तोड़कर, 7 लाख रुपये कैश और सोना-चांदी के तीन सेट गहने चुरा ले गए. पुलिस के जवान धर्मनाथ गुप्ता की पुत्री की शादी होने वाली है. उसके लिए भी गहने बनवाकर रखे गये थे. परिजनों ने गहनों की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई है. वहीं गृहस्वामी धर्मनाथ गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार थाना क्षेत्र के ज्ञानीमोड़ पर फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं व रुपयों का लेन-देन करता हैं.

इतनी बड़ी राशि की चोरी पर संदेहः चोरी की घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआई राजकुमार कश्यप ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस का कहना है कि चोरी हुई है, लेकिन उतनी राशि की चोरी पर संदेह है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"चोरी तो हुई है, लेकिन जितनी बड़ी राशि की चोरी बताई जा रही है. उस पर थोड़ा संदेह है. बाकी छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है" - राजकुमार कश्यप, एएसआई

सिवानः बिहार के सिवान में आजकल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गयी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी स्व. हरेराम गुप्ता के पुत्रों धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता व संतोष गुप्ता के घर में चोरी कर साढ़े सात लाख रुपये नगद और 15 लाख रुपये की संपत्ति (Cash and jewelery stolen in Siwan) चुरा ली. चोरी के बाद बदमाश आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ेंः सिवान: छठ पूजा करने गए थे घाट, चोरों ने नकदी और जेवरात घर से उड़ाए

घरवालों को चोरी की भनक तक नहीं लगीः परिजनों ने बताया कि चोर खिड़की के सहारे घर की छत पर चढ़ गये और फिर सीढ़ियों से आंगन में उतर गये. चोरों ने उन सभी कमरों को बाहर से लॉक कर दिया. इनमें धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता के परिजन सोये थे. उसके बाद एक एक कर रूम का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब सुबह उठे और रूम का दरवाजा खोला तो बाहर से बन्द था. शोर गुल मचाया तब पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला. तब घर वालों ने देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा है और कीमती सामान गायब हैं. इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी.



क्या-क्या ले गए चोरः चोरों ने बड़ी ही होशियारी से बाकी रूम का ताला तोड़कर, 7 लाख रुपये कैश और सोना-चांदी के तीन सेट गहने चुरा ले गए. पुलिस के जवान धर्मनाथ गुप्ता की पुत्री की शादी होने वाली है. उसके लिए भी गहने बनवाकर रखे गये थे. परिजनों ने गहनों की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई है. वहीं गृहस्वामी धर्मनाथ गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार थाना क्षेत्र के ज्ञानीमोड़ पर फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं व रुपयों का लेन-देन करता हैं.

इतनी बड़ी राशि की चोरी पर संदेहः चोरी की घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआई राजकुमार कश्यप ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस का कहना है कि चोरी हुई है, लेकिन उतनी राशि की चोरी पर संदेह है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"चोरी तो हुई है, लेकिन जितनी बड़ी राशि की चोरी बताई जा रही है. उस पर थोड़ा संदेह है. बाकी छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है" - राजकुमार कश्यप, एएसआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.