सिवान: राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कई बार सवालों के घेरे में आती रही है. बीते दिनों ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार सदर अस्पताल का एक वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर तंज कसा था. उसी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में 6 घंटे तक एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा रहा, पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली.
6 घंटे तक लावारिस पड़ा रहा शव
घटना सिवान के फतेहपुर बाईपास रोड की है. यहां एक अधेड़ की मौत के बाद उसका शव सड़क किनारे एक दुकान की सीढ़ियों पर पड़ा रहा. 6 घंटे तक उस शख्स का शव यूं ही लावारिस हालत में रहा. यहां तक कि प्रशासन ने भी शव को हाथ नहीं लगाया. मृतक की पहचान राजपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय के रुप में की गई है.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने कटिहार सदर अस्पताल का वीडियो ट्वीट कर CM से पूछा- कहां है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री?
कोरोना संक्रमण के खौफ में अमानवीय व्यवहार
हैरानी की बात ये है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद के घर के ठीक पास ही इस शख्स की मौत हुई और शव पड़ा रहा. मामले की जानकारी पर पहुंची नगर थाने की पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ में वापस लौट गई. ऐसे ही 6 घंटे बीत गए. तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और एम्बुलेंस से शव को सदर अस्पताल ले गई.