सिवान: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में परिवहन विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ एमवीआई अर्चना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें समाजिक संगठनों और जिला परिवहन विभाग से जुड़े लोगों की अहम भागीदारी रही.
रक्तदान से मिला 7 यूनिट ब्लड
शिविर में 7 यूनिट ब्लड की उपलब्धता ब्लड बैंक को रक्तदान के माध्यम से सुनिश्चित की गई. इनमें जिला परिवहन विभाग के कर्मी कन्हैया लाल, समाजसेवी श्रीनिवास यादव, नीरज कुमार, मोहम्मद मोबीन, विजय कुमार, बलिंदर ठाकुर, विक्की कुमार ने रक्तदान दिया.
ये भी पढ़ें:- PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात
'रक्तदान से बजती है जरूरतमंदों की जान'
मौके पर एमवीआई अर्चना कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं. इनमें रक्तदान शिविर भी एक है. उन्होंने कहा कि आए दिन लोग सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं और उनके शरीर से काफी खून बह जाता है. समय पर खून नहीं मिलने के कारण घायलों की जान चली जाती है. जरूरतमंदों की मदद और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. रक्त दान करने से जरूरतमंदों की जान बचती है.