सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नॉमिनेशन की तिथि समाप्त हो गई है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन सीवान जिले के अनुमंडल कार्यालय पर कई नेताओं ने नॉमिनेशन किया. इस दौरान कार्यालय पर काफी चहल-पहल देखी गई. आखिरी दिन बीजेपी के गोरिया कोठी के उम्मीदवार देवेश सिंह ने अपना नामांकन किया. इस मौके पर वह काफी उत्साहित नजर आए.
बगावत करने वाले नेताओं पर होगी कार्यवाई
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में देवेश सिंह ने बताया कि इस चुनाव में उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, नेताओं के पार्टी से बगावत करने पर उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं पर पार्टी ने ठोस कदम उठाया है और कुछ मित्रों को समझाने का प्रयास चल रहा है. अगर वह समझ जाते हैं तो ठीक है नहीं तो पार्टी उन पर भी कार्रवाई करेगी.
15 साल में किए कई विकास के कार्य
उन्होंने कहा कि 15 सालों में हमने जो विकास का काम किया है उसको देखते हुए जनता एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, ऐसे में लड़ाई तो किसी न किसी से होगी ही कोई तो प्रतिद्वंदी होगा, लेकिन उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
विधायक बनने पर करेंगे लोगों की समस्याएं दूर
उन्होंने कहा गोरिया कोठी में 42 पंचायत है और सब की अलग अलग समस्या है कहीं सड़क नहीं है कहीं बिजली का तार जर्जर स्थिति में है और ऐसी अनेक समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि जब वह गोरिया कोठी के विधायक बनके आएंगे वह पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि किस तरह से इन सब समस्याओं का निदान जल्द से जल्द कर सकें.