सिवानः बिहार के सिवान में लुटेरों को ही लेने के देने पड़ गए. दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पैगंपरपुर मेन रोड पर बदमाश एक राहगीर की बाइक छीनने (bike robbery in siwan के लिए धमके हुए थे. जैसे ही उन्होंने राहगीर की बाइक लूटने की कोशिश की तो राहगीर ने लूट का विरोध शुरू कर दिया. दोनों को उलझता देख स्थानीय लोगों की नजर इन बदमाशों पर पड़ गई. इधर, बदमाशों की नीयत जानकर ग्रामीणों का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. लोगों ने बदमाशों को घेर लिया और उनकी बाइक में आग लगा दी. इस दौरान बदमाशों का हथियार भी काम नहीं आया. हालांकि इसी बीच लुटेरे भाग निकले. बता दें कि घटना बीती 21 अक्टूबर की बताई जा रही है. वारदात जिसका वीडियो अब सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः बक्सर में युवक के साथ लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
लगातार हो रही लूट से लोगों में है आक्रोशः स्थानीय लोगों ने बताया कि भगौछा गांव के समीप सुनसान सड़क पर रेसिंग बाइक लेकर बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी वजह से गांव के लोगों में लुटेरों के खिलाफ आक्रोश है. लगातार हो रही लूट की घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे बाइक धुं-धुकर जल गई. इधर सूचना मिलने के बाद महाराजगंज डायल 112 की गश्ती टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की
हथियार लहराते हुए भाग गए खड़े हुए अपराधीः बताया जाता है कि भगौछा गांव के समीप सुनसान सड़क होने के कारण लगातार बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. 21 अक्टूबर की रात करीब 8:00 बजे भी एक बाइक दोनों अपराधियों ने राहगीर से पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की करने लगे तभी राहगीर अपराधियों से उलझ गया. इतने में सड़क पर चल रहे लोगों ने आवाज सुनी और देखा कि अपराधियों की किसी से हाथापाई हो रही है. लोग अपराधियों को चारो तरफ घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने बीच सड़क पर अपनी बाइक छोड़कर सड़क से नीचे के रास्ता होते हुए वहां से हथियार लहराते हुए भाग गए.
लोगों ने कहा, हमेशा बाइक लूट, जैसी घटना होती हैः आपको बता दें कि रात करीब 8 बजे के आसपास वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि यहां हमेशा बाइक लूट, जैसी घटना होती रहती है। उस दिन भी वही हुआ. जब राहगीर ने शोर मचाना शुरू किया तो यहां के लोग दौड़े तब वह अपराधी अपनी बाइक छोड़कर हथियार लहराते हुए भाग गए, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियो की बाइक को आग लगा दी, और इसकी सूचना पुलिस को दी.
''भगौछा गांव के समीप की घटना है. एक बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी. महाराजगंज डायल 112 की गश्ती टीम मौके पर पहुंची है. मामले की जांच कर रहे है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. '' रंधीर सिंह, थानाध्यक्ष, महाराजगंज