सिवान: देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रयास से उनकी धर्मपत्नी राजवंशी देवी के नाम पर सिवान जिले में सन 1957 में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण हुआ था. लेकिन आज यह चिकित्सालय खंडहर में तब्दील हो गया है और अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक बड़ी महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना है. जिसके तहत देश भर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का उद्देश्य है. लेकिन एक समय था जब देश के किसी गांव में अस्पताल होना बड़ी बात मानी जाती थी. उस समय आयुर्वेद पर लोगों का बहुत ज्यादा भरोसा हुआ करता था, सैकड़ों लोग इलाज कराने दूर-दूर से आते थे.
सांसद ने लिया है गांव को गोद
समय के साथ देश के सपनों का आयुर्वेदिक अस्पताल भी बदहाल होता चला गया. वैसे तो यहां इंसानों का अस्पताल था लेकिन अब इसमें गाय,भैंस ही नजर आती हैं. इस अस्पताल की दुर्दशा पर किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक ध्यान नहीं दिया. वहीं सिवान के वर्तमान सांसद ओम प्रकाश यादव ने जीरादेई गांव को गोद लिया पर अस्पताल का उद्धार नहीं कर पाए. राजेंद्र बाबू के नाम पर जनप्रतिनिधि अपनी राजनीति की शुरुआत करते हैं. आज उस राजेंद्र बाबू की इस यादगार धरोहर को भी संरक्षण की जरूरत है ताकि आयुर्वेदिक अस्पताल में फिर से सेवा शुरू हो सके.