सिवान: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित द्वारका इलाके में सिवान का एक अवैध हथियार सप्लाई तस्कर गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि उस तस्कर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि अपराधी बबलू शर्मा को कई हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पकड़ में आने के बाद जानकारी मिल रही है कि यह बिहार के सिवान से बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का कारोबार करता है. इसके फैक्ट्री से निकलकर लोग कई राज्यों में अवैध हथियार का सप्लाई करता है.
ये भी पढे़ं- Madhubani Crime: आपसी विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
-
Delhi | 8 pistols and 11 live cartridges recovered from an arms dealer, Bablu Sharma, for supplying illegal firearms to criminals. Accused used to run a fire-arms factory in Bihar's Siwan: DCP Dwarka M Harshavardhan pic.twitter.com/xJTREHJEpO
— ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | 8 pistols and 11 live cartridges recovered from an arms dealer, Bablu Sharma, for supplying illegal firearms to criminals. Accused used to run a fire-arms factory in Bihar's Siwan: DCP Dwarka M Harshavardhan pic.twitter.com/xJTREHJEpO
— ANI (@ANI) March 31, 2023Delhi | 8 pistols and 11 live cartridges recovered from an arms dealer, Bablu Sharma, for supplying illegal firearms to criminals. Accused used to run a fire-arms factory in Bihar's Siwan: DCP Dwarka M Harshavardhan pic.twitter.com/xJTREHJEpO
— ANI (@ANI) March 31, 2023
सिवान का तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार: सिवान के हथियार तस्कर बबलू शर्मा के बारे में जानकारी मिली है कि वह सिवान से ही हथियार का तस्करी देश के कई राज्यों में करता था. उसके हथियार की मांग दिल्ली जम्मु काश्मीर, समेत कई राज्यों में था. पुलिस ने जिस समय उसे गिरफ्तार किया तभी उसके पास से 8 पिस्टल समेत 12 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने उसके साथी गुर्गे को भी गिरफ्तार कर लिया है.
"बबलू शर्मा नाम का तस्कर बिहार के सिवान से अवैध पिस्टल और कारतूस की फैक्ट्री चलाता है. दिल्ली पुलिस समेत कई अन्य एजेंसियों को इस सरगना की काफी दिनों से तलाश थी. जिसे इनपुट जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया". एम. हर्षवर्धन,डीसीपी द्वारका
अवैध फैक्ट्री चलाता था तस्कर: द्वारका डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बबलू शर्मा नाम का तस्कर बिहार के सिवान से अवैध पिस्टल और कारतूस का फैक्ट्री चलाता है. दिल्ली पुलिस समेत कई अन्य एजेंसियों को इस सरगना की काफी दिनों से तलाश थी. जिसे इनपुट जानकारी के आधार पर बबलू शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक इस तस्कर का लिंक कई राज्यों में जुड़ा हुआ है. कई क्रिमिनलों से इसकी सांठगांठ बताई जा रही है. खासकर इसका लिंक दिल्ली और जम्मू कश्मीर के क्रिमिनल के साथ जुड़ा हुआ है. सबसे ज्यादा यह उन अपराधियों के पास ही हथियार भेजता है.